महाराष्ट्र के 846 स्कूलों में लागू होगी पीएम श्री स्कूल योजना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के सरकारी स्कूलों को नया रंगरुप देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई पीएम श्री योजना को महाराष्ट्र में भी लागू किया जाएगा। मंगलवार को हुई राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। पिछले साल शिक्षक दिवस (5 सितंबर 2022) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने इस योजना में हिस्सा लेने के लिए केंद्र के साथ समझौता करार किया है। इस समझौते के अनुसार राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू की जाएगी। पीएम श्री योजना में केंद्र की 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी। प्रत्येक विद्यालय के लिए 5 वर्ष के हेतु एक करोड़ 88 लाख रुपये की व्यवस्था की जायेगी। 5 वर्ष के लिए केंद्र का हिस्सा 955 करोड़ 98 लाख रुपये और राज्य का 40 प्रतिशत हिस्सा प्रति स्कूल 75 लाख के हिसाब से 634 करोड़ 50 लाख रुपये होगा। इस योजना के दूसरे चरण में पीएम श्री स्कूलों का चयन 408 समूहों, 28 नगर निगमों और 383 नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में से किया जाएगा।
Created On :   14 Feb 2023 9:01 PM IST