देशी शराब अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई, 7 लाख 40 हजार की कच्ची शराब नष्ट

डिजिटल डेस्क, वाशिम. उपविभागीय पुलिस अधिकारी कारंजा चार्ज मंगरुलपीर के दल ने बुधवार को अनसिंग पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मोहगव्हाण तालाब परिसर में अवैध देशी हाथभट्टी पर छापा मारकर 7 लाख 40 हज़ार रुपए मूल्य का सामान नष्ट किया । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के आदेश पर जिले में अवैध शराब तैयार करनेवाले अड्डों पर छापे मारकर विशेष मुहिम चलाई जा रही है । इसी मुहिम के तहत बुधवार को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर मोहगव्हाण तालाब परिसर में हाथभट्टी पर छापा मारा । दल ने तालाब किनारे जगह-जगह गड्ढे खोदकर पत्थर की भट्टियों में 200 लीटर की 34 टंकियों में रखा गया 6800 लीटर शराब बनाने का द्रव्य जब्त किया, जो 15 लीटर के 8 डिब्बों में रखा गया, 120 लीटर और 32 चालू भट्टी में प्रत्येकी 15 लीटर कुल 480 लीटर सडवा मोहा मौके पर ही नष्ट किया । इस मामले में अनसिंग पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज करते हुए आगे कार्रवाई शुरु की गई ।
उक्त कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी कारंजा चार्ज मंगरुलपीर जगदीश पांडे के दल में शामिल पुलिस उपनिरीक्षक बुद्धू रेघीवाले व उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय कारंजा व मंगरुलपीर पथक तथा RCP पथक कारंजा ने अंजाम दी । नागरिकों से अवैध धंधों की जानकारी नियंत्रण कक्ष को देने की अपील करते हुए शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखे जाने की जानकारी पुलिस दल की ओर से की गई ।
Created On :   3 Feb 2023 6:40 PM IST