तुअर चोरी मामले में पुलिस ने 3 को दबोचा

Police arrested 3 in Tuar theft case
तुअर चोरी मामले में पुलिस ने 3 को दबोचा
रिसोड़ तुअर चोरी मामले में पुलिस ने 3 को दबोचा

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. 31 जनवरी की रात तुअर चोरी करने के मामले में पुलिस ने 3 चोरों को हिरासत में लिया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील के ग्राम कंकरवाडी निवासी अंकुश जायभाये ने पुलिस में फरियाद दर्ज कराई थी की 31 जनवरी को उन्होंने अपने परिजन के घर से बाहर चबुतरे पर तुअर के 17 कट्टे रखे थे । मध्यरात्रि को जब 1.30 बजे के आसपास उनकी आंख खूली तो वह तुअर के कट्टे रखे स्थान पर गए तो उन्हें 3 बोरे गायब नज़र आए । 

उन्होंने परिजनों को जगाकर पुछताछ की और परिवार और परिजनों के साथ तलाश शुरु की तो 2 बजे के अासपास एक किसान ने उन्हें गांव के हनुमान मंदिर के पास दो मोटर साइकिलें दिखाई देने की बात कही । किसान बताए गए स्थान पर पहुंचा तो उसे गोपाल फुपाटे नाम व्यक्ति वहां से भागता दिखाई दिया । 

इस जगह दो मोटर साइकिलें खड़ी नज़र आई और 15 हज़ार रुपए मूल्य के तुअर के 3 कट्टे भी वहां दिखाई दिए । क्रमांक 112 डायल कर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई ।

दूसरे दिन 1 जनवरी को सुबह अंकुश जायभाये की शिकायत पर पुलिस ने विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए ग्राम कंकरवाडी के गोपाल फुफाटे, भागवत डाखोरे, मनोहर जाधव को हिरासत में लिया । आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है ।

Created On :   3 Feb 2023 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story