युवक के पास मिले 30 नशीले इंजेक्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested 30 drug injection found near youth
युवक के पास मिले 30 नशीले इंजेक्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवक के पास मिले 30 नशीले इंजेक्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलबाग पुलिस ने 30 नशीले इंजेक्शन और इतनी ही सिरिंज के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। इस दौरान उससे कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी पुलिस को हाथ लगी हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर तत्काल एक टीम को तुलसी मोहल्ला बाई का बगीचा की ओर रवाना किया गया। तब यहाँ 30 वर्षीय युवक जयंत राय सफेद रंग की पन्नी में नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़ में आया। इस दौरान उसके पास से फैनीरिमाईन मालिएड इंजेक्शन पार्क एविल 10 एमएल की कुल 30 शीशी और इतनी ही तादाद में सिरिंज को भी जब्त किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 4 दिन पूर्व उसने उखरी रोड निवासी वीरू सोनकर से यह सारी सामग्री खरीदी थी और उन्हें बेचने की फिराक में यहाँ पर खड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 328 भादंवि एवं 5, 6, 9 एवं 10 ड्रग्स एवं कॉसमैटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया।  
शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार 
बेलबाग थानांतर्गत घमापुर चौक के पास 60 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने रंगे-हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपी ने भागने का प्रयास भी किया लेकिन घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर जब घमापुर के पास दबिश दी गयी, तो वहाँ गोपाल मंदिर रोड खटीक मोहल्ला निवासी 47 वर्षीय जितेन्द्र सोनकर को कुप्पियों में अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया गया। 
 

Created On :   6 Feb 2021 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story