- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रेल्वे स्टेशन सतना से केन्द्रीय...
रेल्वे स्टेशन सतना से केन्द्रीय विद्यालय के कर्मचारी को पुलिस ने किया दस्तयाब
डिजिटल डेस्क पन्ना। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में कार्यरत् चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार बाल्मीक पिता देवी प्रसाद बाल्मीक के गुमशुदा होने की रिपोर्ट उनके छोटे भाई प्रशांत कुमार बाल्मीक द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज कराई गयी थी। गुमशुदा रिपोर्ट में फरियादी प्रशांत ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनके बड़े भाई जो कि केन्द्रीय विद्यालय में काम करते हैं दिनांक २१ जनवरी २०२२ को सायं साढ़े ४ बजे केन्द्रीय विद्यालय में ड्यूटी का समय समाप्त होने के पश्चात घर वापिस नहीं लौटे। फोन किया तो उनका मोबाइल भी बंद था। फरियादी द्वारा भाई के मानसिक रूप से तनाव में होने की भी जानकारी दी गयी। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल गम्भीरता दिखाई गयी। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा इस संबंध में गुमशुदा कर्मचारी को सकुशल दस्तयाब करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। सायबर सेल की टीम द्वारा गुमशुदा की लोकेशन तत्परता के साथ ट्रेस की गयी, जिसके जरिये पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसके बाद तत्काल ही पुलिस रवाना हुई और सतना रेल्वे स्टेशन पहुंची जहां पर मौजूद गुमशुदा सुरेन्द्र कुमार बाल्मीक को पुलिस द्वारा दस्तयाब किया गया तथा समझाइश देते हुए उसे वापिस पन्ना लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, उनि. राहुल यादव सउनि सीके बागरी, प्रधान आऱक्षक रामभिखारी सिंह, आरक्षक प्रदीप पाण्डेय, नीलेश प्रजापति, ब्रम्हदत्त शुक्ला, धरम सिंह व सायबेर सेल पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार व सायबर सेल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Created On :   24 Jan 2022 11:43 AM IST