- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Police arrested the two accused of sandalwood theft from the SP house
दैनिक भास्कर हिंदी: एसपी के बंगले से चंदन पेड़ चोरी करने वालों को 48 घंटे में जालना से पकड़ा

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिला पुलिस अधीक्षक के बंगले से चंदन का पेड़ चोरी करने वाले दो आरोपियों को जालना से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक के बंगले पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है। इसके बावजूद उनके बंगले से 2 चंदन के पेड़ दो दिन पूर्व चोरी हो गए थे। दो दिन पहले घटी घटना को बारे में गोपनीयता बरती गई। शहर पुलिस ने आरोपियों को साइबर विश्लेषण की मदद से 48 घंटे के भीतर जालना से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम राजू शेख और इमरान खान कठोरा जालना निवासी है।
दोनों आरोपी 4 सितम्बर की रात एसपी के बंगले की पीछे की दीवार फांदकर चंदन के पेड़ तक पहुंचे थे। जहां इन दोनों ने अंधेरा का लाभ उठाकर आरी की सहायता से 2 चंदन के पेड़ काटकर साथ ले गए। इसके दूसरे ही दिन इस बात का पता खुद एसपी को चला। उन्होंने गेट पर तैनात पुलिस गार्ड को बुलाकर इस बारे में पूछताछ की तो सामने के गेट से कोई नहीं आने की जानकारी दी गई, लेकिन दो पेड़ के ठूंठ दिखाई दे रहे थे शेष पेड़ गायब था। जांच करने पर इन दोनों आरोपियों के नाम सामने आए। ये दोनों शातिर चंदन चोर होने की बात भी सामने आयी है।
उल्लेखनीय है कि एसपी के बंगले को चारों ओर से पक्की दीवार का कम्पाउंड बना है। इसके बावजूद आरोपी चंदन के पेड़ काटकर ले गए। जिस ओर से ये चंदन के पेड़ चोरी कर लेकर गए उधर पुलिस हेलिपेड ग्राउंड और पुलिस कर्मचारियों की कालोनी आदि है। इसके चलते इस चोरी की चर्चा हो रही है। जिलाधिकारी कार्यालय व अन्य सरकारी कार्यालयों में चंदन के पेड़ लगाए गए हैं। उन पेड़ों पर भी चंदन चोरों की नजर है।
साइबर विश्लेषण की सहायता से पकड़े गए आरोपी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी के बंगले में चंदन के पेड़ काटकर चोरी करने के मामले के आरोपी साइबर क्राइम के विश्लेषण के कारण मिल पाए हैं। उसी के आधार पर पुलिस जालना तक उनके पीछे पहुंची थी। इन दोनों आरोपियों ने सतर्क होकर इस चोरी को अंजाम दिया। फिर भी पाए गए सुराग के आधार पर साइबर विश्लेषण ने आरोपियों को पकडऩे में सहायता की। यही कारण है कि 48 घंटों में यवतमाल पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बीवी और बच्चों के साथ मिलकर स्टेशन पर यात्रियों को लूटता था, जीआरपी ने पकड़ा तो 400 चोरियां कुबूल कीं
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी गैंग का सुराग तलाश करने आई दिल्ली GRP बैरंग लौटी
दैनिक भास्कर हिंदी: इलाज के लिए कैंसर के मरीज ने की 22 घरों में चोरी, पकड़ाया तो किया खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार, 16 बाइक बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: चोरी का शक: 3 को पकड़ा, 2 भाग निकले, लोगों ने 1 युवक को पीट-पीटकर मार डाला