लोहे की रॉड से एटीएम फोड़नेवाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Police arrested two accused who broke the atm with an iron rod
लोहे की रॉड से एटीएम फोड़नेवाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
लोहे की रॉड से एटीएम फोड़नेवाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । चांदुर बाजार थाना क्षेत्र के बेलोरा टी प्वाइंट स्थित महाराष्ट्र बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फोड़ने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  नकाबपोश आरोपियों ने लोहे की रॉड से  पहले एटीएम की तोड़ा और रकम चुराई। इस बीच गश्त लगा रही अपराध शाखा पुलिस को एटीएम फोड़ने वाले दो आरोपी दिखाई दिए। पुलिस ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रुपए का माल बरामद किया। 

जानकारी के अनुसार चांदुर बाजार के दो एटीएम फोड़ने की घटना प्रकाश में आने के बाद अपराध शाखा पुलिस का दल तुरंत आरोपियों की तलाश में जुट गया। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से महेश मानापुरे और दिगांबर लांडगे नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर 53  हजार रुपए नगद, लोहे की टॉमी, एक दुपहिया सहित डेढ़ लाख रुपए का माल बरामद किया। आरोपियों ने एटीएम मशीन को लोहे की रॉड से बुरी तरह तोड़कर एटीएम बॉक्स में रखी रकम चुरा ली थी। पुलिस ने चंद घंटों में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी जब्त की। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक सुनील किंगे, निरीक्षक संजय सोलंके, सहायक निरीक्षक मुकुंद कवाडे, नरेंद्र पेंदोर, केशव ठाकरे, हेमंत चौधरी, आशीष चौधरी, मूलचंद भांबुरकर, गणेश मांडवकर, वासुदेव नागलकर, मनोहरे, सुनील तिड़के, शेख शक्कुर, लक्ष्मीकांत देशमुख, राजेंद्र, अरविंद लोहकरे, गजेंद्र ठाकरे, योगेश सांबारे, प्रवीण अंबाडकर, युवराज मानमुठे, अमित वानखडे, रितेश तेलगोटे, दिनेश कनोजिया, अमोल केंद्रे, मनोज शेंडे, वैभव देशमुख, किरण गावंडे, होमगार्ड अण्णा मेश्राम ने की। 

बैंक  में सेंध लगाकर डिजिटल सामग्री चुराई

तिवसा घाट सड़क पर स्थित अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के इमारत की दीवार तोड़कर अज्ञात आरोपियों ने भीतर रखे दो लैपटॉप, सीसीटीवी डीवीआर आदि डिजिटल सामग्री पर हाथ साफ किया। कितु बैंक की 7 लाख रुपए रखी हुई तिजोरी के साथ छेड़छाड़ नहीं होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। शेंदुरजनाघाट में जिला मध्यवर्ती बैंक की शाखा में व्यवस्थापक सुबह के समय पहुंचे। उसी समय दीवार तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया। विगत दो दिनों से अवकाश रहने से कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी बैंक में नहीं पहुंचे थे। जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने मध्यरात्रि के दौरान बैंक की दीवार फोड़कर भीतर प्रवेश किया। और लैपटॉप समेत सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुराकर ले गए। तिजोरी में रखी गई रकम सुरक्षित है।  अज्ञात चोरों द्वारा लैपटॉप व डीवीआर उड़ाने  से कई प्रकार के सवाल उठाए जा रहे हैं। घटना की शिकायत शेंदुरजनाघाट थाने में दी गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 
 

Created On :   1 Oct 2019 6:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story