43 हजार की अवैध शराब के साथ बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ा

नशे के खिलाफ कार्रवाई 43 हजार की अवैध शराब के साथ बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क,सतना। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जसो थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटा निवासी त्रिलोक उर्फ रीशू सिंह नामक आरोपी को 43 हजार रूपए की 53 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ लिया।यह कार्रवाई थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने मंगलवार रात को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की पक्की सूचना पर कोटा मोड में यात्री प्रतीक्षालय के पास छापा मारकर की गई। मौके पर आरोपी के कब्जे से दो पेटी देशी शराब जब्त की गई तो पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर प्रतीक्षालय के पीछे झाड़ियों से 4पेटी शराब बरामद की गई। आरोपी के कब्जे से शराब की तस्करी में इस्तेमाल बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। गौरतलब है कि जिले में शराब, गांजा और मेडिकल नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।

Created On :   28 Sept 2022 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story