पुलिस ने पकड़े रेत से लदे दो टिप्पर, 25 लाख का माल जब्त

Police caught two tippers loaded with sand, seized goods worth 25 lakhs
पुलिस ने पकड़े रेत से लदे दो टिप्पर, 25 लाख का माल जब्त
भंडारा पुलिस ने पकड़े रेत से लदे दो टिप्पर, 25 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, भंडारा. रेत लदे दो टिप्पर पर पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 25 लाख चार हजार रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के दल ने 16 जनवरी को शहर के त्रिमूर्ति चौक पर की। रेत चुरा रहे टिप्परों पर पुलिस ने भंडारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ट्रक के चालक तथा मालिक समेत कुल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें नागपुर जिले के मांगली ग्राम निवासी धनंजय शंकर पाल (26), मालक रामचंद्र भाईलाल शाहू (38), मौदा निवासी चालक रोहन शंकर मेश्राम (24) तथा मातनी ग्राम निवासी मालक प्रकाश शिवनकर (30) का समावेश है। स्थानीय अपराध शाखा को भंडारा के त्रिमूर्ति चौक से टिप्पर क्रमांक एमएच-40, बीजी-8058 तथा टिप्पर क्रमांक एमएच-40, एटी-7475 रेत लादकर जाते हुए दिखे। स्थानीय अपराध शाखा ने दोनों ट्रकों को रोककर रेत वहन के आवश्यक दस्तावेज मांगे। दोनों टिप्पर के चालक यह दस्तावेज नहीं दे सके। प्रकरण में पुलिस ने टिप्पर समेत कुल 25 लाख चार हजार रुपए का माल जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 379, 109 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक कराडे कर रहे हैं। 

1 ब्रास रेत चोरी करते पकड़ाया

उधर गोंदिया की रामनगर पुलिस थानांतर्गत अंकुर बगीचा कटंगी रोड गोंदिया में आरोपी अपने कब्जे वाले ट्रैक्टर क्रमांक एमएच-35, जी-5602 की ट्राली क्रमांक एमएच-35, एफ-4569 में एक ब्रास रेत भरकर अवैध रूप से उसका परिवहन करते हुए पाया गया। यह रेत दूसरे आरोपी के कहने पर ले जाई जा रही थी। जबकि चालक के पास वाहन के किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं पाए गए। घटना 16 जनवरी को 2.30 से 3.30 बजे के दौरान की है। पुलिस हवलदार फरियादी राजेंद्र चंदनप्रसाद मिश्रा स्थानीय अपराध शाखा की रिपोर्ट पर रामनगर पुलिस ने भादंवि की धारा 379, 109 एवं मोवाका की धारा 50 (2), 177 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Created On :   18 Jan 2023 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story