दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन पुलिस ने की जब्त, थाने में मामला दर्ज

Police confiscated the accidental school van
दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन पुलिस ने की जब्त, थाने में मामला दर्ज
गोंदिया दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन पुलिस ने की जब्त, थाने में मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शनिवार 20 अगस्त की सुबह 7.30 बजे के दौरान शहर हरीओम नगर बायपास मार्ग पर तेज रफ्तार स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटने का मामला सामने आया था। हादसे में वैन में सवार चालक, वाहक सहित 11 विद्यार्थी बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में पुलिस कर्मी की शिकायत पर गोंदिया शहर पुलिस ने लापरवाह चालक एवं वाहक के खिलाफ देर रात तक मामला दर्ज कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया है। आरोपी के नाम शिवनगर राजाभोज चौक निवासी भुमेश्वर तेजराम लांजेवार(24) व चंद्रशेखरवार्ड श्रीनगर गोंदिया निवासी अंकुश परमानंद मेश्राम(31) बताए गये है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 अगस्त की सुबह 8 बजे राजाभोज चौक बायपास मार्ग पर विवेक मंदिर स्कूल की वैन पलटी होने की जानकारी थाने में तैनात कर्मियों को दी गयी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण कर पंचनामा किया। बताया गया कि हादसा राजाभोज चौक से 400 फुट अंतर पर घटीत हुआ है। उन्होंने बताया कि पंचनामा दौरान दुर्घटनाग्रस्त वैन क्रमांक एमएच.35/के-3850 को मौके से हटा लिया गया था। वाहन को आरोपी चालक भुमेश्वर लांजेवार व्दारा लापरवाहीपूर्वक चलाया गया। पुलिस ने वाहन में 13 विद्यार्थी सवार होने का बताया है। हादसे में वाहन में सवार सांई कॉलोनी बापट चाल निवासी कु.संस्कृति शेंडे(16) के बाए हाथ की कोहनी में फ्रैक्चर होने की बात सामने आयी है।

बताया गया कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रैफिक विभाग के पुलिस निरीक्षक महेश बंसोडे एवं पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे व्दारा स्कूल प्रशासन को यातायात संबंधी नियमों का कडाई से पालन करने के निर्देश दिये गये। इतना ही नहीं तो वाहन में सवार सभी विद्यार्थियों के पालक, अभिभावकों से संपर्क कर हालचाल पूछा गया। निर्देशों के तहत फरियादी पुलिस हवालदार प्रितम रामचंद खामले की शिकायत पर गोंदिया शहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337,338 सहधारा 134(अ)(ब), 184 मोटार वाहन कानून के तहत मामला दर्ज कर वाहन को जब्त किया गया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटील कर रहे है। 

 

Created On :   22 Aug 2022 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story