12वीं का पर्चा वायरल मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों को पुलिस कस्टडी

Police custody of 5 accused arrested in 12th class paper viral case
12वीं का पर्चा वायरल मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों को पुलिस कस्टडी
साखरखेर्डा 12वीं का पर्चा वायरल मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों को पुलिस कस्टडी

डिजिटल डेस्क, साखरखेर्डा । कक्षा 12वीं गणित विषय का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों की धड़पकड़ की, जिसके बाद 5 को 10 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया, जब्कि दो और पकड़ाए। इससे पहले थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। 4 मार्च को मामला साखरखेर्डा पुलिस स्टेशन में वर्ग किया गया। इस दौरान 5 आरोपियों को हिरासत में लिया था। सभी आरोपियों को देउलगांव राजा न्यायालय के समक्ष पेश करने पर पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए।

बता दें कि, आरोपियों में दो शिक्षकों का भी समावेश है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी विलास यामावार व थानेदार नंदकिशोर काले ने तत्काल जांच प्रारम्भ की। पर्चा वायरल मामले में 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपियों में दो निजी शाला के शिक्षक समेत अन्य तीनों का समावेश है। वैद्यकीय जांच करने के पश्चात उन्हें हिरासत में लिया गया। 

आरोपियों में गजानन शेषराव आढे (३४), निवासी किनगांव जट्टू, तहसील लोणार, गोपाल दामोधर शिंगणे (३०), निवासी शेंदूरजन, गणेश शिवानंद नागरे (३०), पवन सुधाकर नागरे (२३) व गणेश बद्रीनाथ पालवे तीनों निवासी भंडारी का समावेश है। आरोपियों के खिलाफ १९८२ महाराष्ट्र राज्य परीक्षा मंडल अधिनियम ५ व ६ समेत धारा ४२०, १२० के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बता दें कि, आरोपी दो शिक्षकों की संस्था भी है। आरोपी गोपाल दामोदर शिंगणे राजेगांव की परीक्षा केंद्र पर उप कंडक्टर था। इस दौरान रविवार को शाम में लोणार निवासी दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जांच जारी है। 

Created On :   5 March 2023 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story