अभिनेता विक्की को धमकाने-कैटरीना का पीछा करने वाले आरोपी को 28 जुलाई तक पुलिस हिरासत

Police custody till 28 July for the accused who threatened actor Vicky-Katrina stalking
अभिनेता विक्की को धमकाने-कैटरीना का पीछा करने वाले आरोपी को 28 जुलाई तक पुलिस हिरासत
अदालत अभिनेता विक्की को धमकाने-कैटरीना का पीछा करने वाले आरोपी को 28 जुलाई तक पुलिस हिरासत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी देने और उनकी पत्नी अभिनेत्री कैटरीना कैफ का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 28 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार मनविंदर सिंह के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं जिसे डिजिटल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। कोर्ट में पेशी के दौरान सिंह के वकील संदीप शेरखाने ने दावा किया का उनके मुवक्किल को बेवजह फंसाया जा रहा है। उन्होंने अदालत में कहा कि सिंह साल 2019 में इंस्टाग्राम के जरिए कैटरीना और उनकी बहन के संपर्क में आया था। बाद में वह दोनों से फोन पर भी बात करने लगा था। लेकिन बाद में दोनों के साथ उसका किसी बात पर मनमुटाव हो गया। वकील ने दावा किया कि दोनों को सोशल मीडिया के जरिए सिंह ने संदेश भी भेजे थे जिसे अब डिलीट कर दिया गया है। वकील ने कहा कि मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला सिंह मुंबई में फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमा रहा है। उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है। सिंह के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए हैं इसलिए उसे हिरासत में भेजे जाने की जरूरत नहीं है। वहीं सरकारी वकील ने कहा कि पुलिस इस बात की छानबीन करना चाहती है कि सिंह ने जो हरकतें की हैं उसके पीछे उसका मकसद क्या था। इसके अलावा इस बात की भी तहकीकात की जानी है कि क्या आरोपी की किसी और ने भी मदद की और क्या उसने दूसरी अभिनेत्रियों को भी इसी तरह परेशान किया है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।  

 

Created On :   26 July 2022 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story