पुलिस विभाग तुरंत शराब बंदी करे, ग्रामवासियों ने दी अनशन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, जलगांव. सुनगांव में अवैध रुप से देशी शराब समेत हाथभट्टी की शराब खुले आम बनाकर बेची जा रही है। गांव की शालाओं के परिसर में अवैध स्वरुप में हाथभट्टी, देशी शराब समेत विविध ब्रांड की शराब मिलने से इस जगह हमेशा शराबी नजर आते है। जिस कारण स्कूल में जाने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उसी तरह अनेक परिवारों के युवा शराब की लत के कारण परिवार और जिन्दगी बर्बाद कर रहे हैं। इससे परेशान होकर गत दिनों गांव की महिला, पुरुषों ने आक्रमक भूमिका लेकर पुलिस थाने में पहुंचकर ज्ञापन देकर शराब बंदी करने की मांग की थी। जिस पर पुलिस विभाग ने सुनगांव में शराब बंदी भी की लेकिन दो से तीन दिन बाद ही फिर से खुलेआम देशी शराब एवं हाथभट्टी शराब विक्री शुरु हो गई। सुनगांव के ग्रामवासियों ने सुनगांव ग्राम पंचायत में शराबबंदी का प्रस्ताव लाने की मांग की और 29 दिसम्बर को हुई मासिक सभा में बहुमत से शराबबंदी का प्रस्ताव पारित किया गया। सुनगांव ग्रामपंचायत व्दारा पुलिस थाना जलगांव जा, पुलिस अधीक्षक बुलढाणा, शराबबंदी विभाग को सुनगांव ग्राम पंचायत ने पत्र व्दारा सुनगांव में शराब विक्री बंद करने के लिए पेश किया। इस के बाद भी गांव में शराब विक्री शुरु है, वह पूरी तरह से बंद की जाए, अन्यथा 24 जनवरी से पुलिस थाने के सामने आमरण अनशन शुरु किया जाएगा, ऐसी चेतावनी ज्ञापन के जरिए दी गई है। ज्ञापन 16 जनवरी को सुनगांव के नागरिकों ने जलगांव जा पुलिस को सौंपा है। ज्ञापन देते समय अयुब तडवी, तुकाराम जाधव, सचिन तायडे, विनोद अंदुरकर, संदेश वानखडे, अमोल तायडे समेत आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Created On :   18 Jan 2023 6:28 PM IST