तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामल में पुलिस ने कोर्ट में दायर किया आरोपपत्र

Police filed charge sheet in court in Tunisha Sharma suicide case
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामल में पुलिस ने कोर्ट में दायर किया आरोपपत्र
वसई कोर्ट तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामल में पुलिस ने कोर्ट में दायर किया आरोपपत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले को लेकर पुलिस ने वसई की कोर्ट में 524 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया है।  आरोपपत्र में दावा किया गया है कि अभिनेत्री शर्मा ने आत्महत्या  करने से पहलेआरोपी शीजान खान से मुलाकात की थी। खान फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और जमानत के लिए बांबे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। आरोपपत्र में 55 दिनों से जेल में बंद आरोपी खान को अभिनेत्री शर्मा की आत्महत्या के लिए जिम्मेंदार ठहराया गया है। आरोपपत्र के अनुसार शर्मा व आरोपी खान लंबे समय तक संबंधो में थे। आरोपपत्र में पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज को भी जोड़ा है। आरोपपत्र में कहा गया है कि आत्महत्या करने के दस मिनट पहले अभिनेत्री शर्मा ने आरोपी खान से मुलाकात  की थी। मुलाकात के बाद अभिनेत्री शर्मा काफी निराश लग रही थी। इसके बाद शर्मा अपने कमरे गई और आत्महत्या कर ली। गौरतलब है कि एक धारावाहिक के सेट में अभिनेत्री शर्मा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। 

Created On :   17 Feb 2023 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story