पुलिस को घर में एक ही परिवार के मिले चार शव, जहर देकर आत्महत्या का संदेह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के शिवाजी नगर इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं। पुलिस को शक है कि 34 वर्षीय परिवार के मुखिया ने पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर उनकी हत्या के बाद आत्महत्या की है। वारदात के पीछे क्या वजह है यह साफ नहीं है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजावाडी अस्पताल भेज दिया गया है। एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। गोवंडी के पद्मानगर इलाके में रहने वाले शकील खान के परिवार का कोई सदस्य जब शुक्रवार को काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ। काफी दरवाजा खटखटाया गया लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो शकील फंदे से लटका मिला जबकि उसकी पत्नी राबिया (25) बेटा सरफराज (7) और बेटी आतिफा (3) घर में बेसुध पड़े हुए थे। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन दाखिल करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अर्जुन राजाने ने बताया कि वारदात की वजह साफ नहीं है। घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीकठाक थी। इसके अलावा पड़ोसियों ने किसी तरह की पारिवारिक कलह की भी जानकारी नहीं दी है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Created On :   29 July 2022 9:02 PM IST