दाऊद और कासकर का नेटवर्क तलाशने पुलिस ने गूगल से मांगा ब्यौरा

दाऊद और कासकर का नेटवर्क तलाशने पुलिस ने गूगल से मांगा ब्यौरा
दाऊद और कासकर का नेटवर्क तलाशने पुलिस ने गूगल से मांगा ब्यौरा
दाऊद और कासकर का नेटवर्क तलाशने पुलिस ने गूगल से मांगा ब्यौरा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से संपर्क के लिए गिरफ्तार इकबाल कासकर स्काइप और ई-मेल का भी इस्तेमाल करता था। कासकर के पास से मिले मोबाइल से इसका खुलासा हुआ है। अब ठाणे पुलिस ने गूगल से कासकर के ई-मेल अकाउंट से जुड़ी जानकारी मांगी है।

 दरअसल कासकर के फोन में पुलिस को एक ई-मेल अकाउंट मिला है, लेकिन कासकर का दावा है कि यह अकाउंट उसके बेटे ने साल 2003 में बनाया था। उसे इसके अलावा इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने कासकर से इसका पासवर्ड जानने की काफी कोशिश की, लेकिन उसने कहा कि उसे न पासवर्ड पता है न ईमेल लिखने और भेजने के तरीके के बारे में जानकारी है। बता दें कि शुरुआती पूछताछ में कासकर दावा कर रहा था कि उसका दाऊद से संपर्क कम होता था। अब पुलिस के हाथ जो सबूत लगे हैं, उससे पता चलता है कि फोन टैप होने के डर के चलते दोनों भाई अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते थे
।ठाणे क्राइम ब्रांच डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे का कहना है कि कासकर के ईमेल से जुड़ी जानकारी के लिए गूगल के नोडल ऑफिसर को पत्र भेजा गया है। पुलिस को उम्मीद है कि ईमेल से जुड़ी जानकारी मिलने के बाद दाऊद और कासकर से जुड़े कई राज सामने आ सकते हैं।

Created On :   26 Sept 2017 7:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story