ह्दयाघात से पुलिस नायक लिमजे की मृत्यु

Police hero Nayak dies from heart attack
ह्दयाघात से पुलिस नायक लिमजे की मृत्यु
भंडारा ह्दयाघात से पुलिस नायक लिमजे की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा). साकोली पुलिस थाना में पुलिस नायक के पद पर कार्यरत विवेक दशरथ लिमजे (34) की शनिवार 14 जनवरी की रात हृदयाघात से मृत्यु हुई। युवा पुलिस कर्मी की इस तरह से मृत्यु से शोक व्यप्त है। विवेक के परिवार में पत्नी व एक बेटा है। उनकी पत्नी भी साकोली पुलिस थाने में ही कार्यरत है। शनिवार की रात को तबीयत खराब होने से विवेक को उपजिला अस्पताल में लाया गया। वहां डाक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। रविवार 15 जनवरी को उनका शवविच्छेदन साकोली उपजिला अस्पताल में किया गया। युवा पुलिस नायक विवेक लिमजे की मृत्यु से शोक व्याप्त है। पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोरकर ने घटना को लेकर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Created On :   16 Jan 2023 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story