सीएम की फटकार के बाद एक्शन में पुलिस : 300 को पकड़ निकाली बारात

डिजिटल डेस्क रीवा । बिगड़ती कानून व्यवस्था से नाराज मुख्यमंत्री द्वारा सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जाने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने असामाजिक तत्वों की धरपकड़ शुरू कर दी है । आईजी और स्क्क के निर्देश पर शहर के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की गई ।
300 तत्व अंदर ; निकाली गई बारात
बीती रात पुलिस ने हां का अभियान चलाने के साथ ही कई जगह दबिश देकर 300 से ज्यादा लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ की इनमें से 48 लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर इन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई । इनमें कुछ लोग चाकू के साथ पकड़े गए हैं वहीं कुछ लोग सट्टा पर्ची के साथ दबोचे गए वही आवारागर्दी करने वाले लोगों पर भी पुलिस ने कार्यवाही की है । प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा छूट दिए जाने के साथ ही पुलिस ने भी अपना पावर दिखाना शुरू कर दिया । पकड़े गए आरोपियों को कंट्रोल रूम में एकत्रित करने के बाद यहां से इनकी बारात निकाली गई पुलिस ने आवारा मजनू के खिलाफ भी मुहिम शुरू कर दी है । शहर के विभिन्न भागों में पुलिस ने छापामारी करते हुए प्रेमी जोड़ों को पकड़कर पूछताछ की इस दौरान कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाई
सीएम के सख्त निर्देश
वीडियो कान्फ्रेंसिंग (वीसी) में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं। सीएम ने स्पष्ट कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों और बदमाशी करने वालों की कमर तोड़ दी जानी चाहिए। इसके लिए कलेक्टर और एसपी मिलकर रणनीति बनाएं और ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी इसमें सफल नहीं होंगे या जिनकी निष्क्रियता सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें फील्ड से हटाकर लूप लाइन में भेज दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि उन्हें हर हाल में एक्शन दिखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि जिस प्रकार भोपाल और इंदौर में गुण्डों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वैसा ही एक्शन रीवा में भी दिखाई देना चाहिए।
Created On :   19 March 2018 4:51 PM IST