यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ी मुहिम

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा होते जा रहा है। जिसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने अब ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अभियान शुरू किया है। इसके तहत यातायात शाखा के प्रभारी पुलिस निरीक्षक महेश बंसोड़े के मार्गदर्शन में 1 से 7 जनवरी 2023 के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कुल 417 पेड एवं 401 अनपेड इस प्रकार कुल मिलाकर 818 कार्रवाई की गई। जिसमें 3 लाख 46 हजार 200 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए। नियमों का उल्लंघन करने वालों में बगैर लाइसेंस वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट एवं फैंसी नंबर प्लेट के वाहन, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, बिना सीट बेल्ट लगाए एवं कर्कश हॉर्न बजाने वाले वाहन चालकों के अलावा यातायात में बाधा निर्माण करने जैसी पार्किंग एवं पुलिस के इशारों का पालन न करने वाले वाहन चालकों का समावेश है। पुिलस कार्रवाई के दौरान फैंसी नंबर प्लेट एवं मॉडीफाइड साइलेंसर लगाने वाले वाहनों की नंबर प्लेट एवं साइलेंसर निकालकर जब्त करने की भी कार्रवाई की है।जिला पुलिस ने नागरिकों से आह्वान किया है कि, वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। जिससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी एवं पुलिस पर भी काम का दबाव कम होने में सहायता मिलेगी।
Created On :   11 Jan 2023 7:58 PM IST