पुलिस अधिकारियों को यूनिफार्म के लिए मिलेंगे 6 हजार, अभी तक चार साल में एक बार मिलती थी रकम

Police officers will get 6 thousand for uniform
पुलिस अधिकारियों को यूनिफार्म के लिए मिलेंगे 6 हजार, अभी तक चार साल में एक बार मिलती थी रकम
महाराष्ट्र पुलिस अधिकारियों को यूनिफार्म के लिए मिलेंगे 6 हजार, अभी तक चार साल में एक बार मिलती थी रकम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने पुलिस अधिकारियों के गणवेश (यूनिफार्म) भत्ता को बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दिया है। राज्य मेंपुलिस उपनिरीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दर्जे के अधिकारियों को अब हर साल 6 हजार गणवेश भत्ता मिल सकेगा। गुरुवार को राज्य के गृह विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक गणवेश भत्ता बढ़ोतरी का फैसला 1 जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा। गणवेश भत्ता के अनुदान का वहन गृह विभाग के पुलिस, जिला पुलिस, जिला पुलिस बल के कार्यालय के खर्च से करना होगा। इसके पहले राज्य में पुलिस उपनिरीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद के अफसरों को हर चार साल में प्रत्येक 5 हजार रुपए गणवेश भत्ता दिया जाता था।
 

Created On :   5 Jan 2023 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story