मेडिकल हॉस्टल में पुलिस की दबिश, आरोपी जूडा गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में सोमवार की देर रात गढ़ा पुलिस ने मेडिकल के हॉस्टल क्रमांक 1 में दबिश दी। पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके जैसे ही थाने पहुँची, पीछे से जूनियर डॉक्टरों की भीड़ पहुँच गई। सहपाठियों की िगरफ्तारी को लेकर जूडा ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर िदया। देखते ही देखते मामला बिगडऩे लगा और कई थानों का फोर्स गढ़ा पहुँच गया। गहमा-गहमी के बीच पुलिस ने हंगामा शांत कराया और गिरफ्तार छात्रों को नोटिस देकर छोड़ दिया। इस घटना को लेकर मंगलवार की सुबह से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के डॉ. शुभांशु शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए मेडिकल के छह छात्रों को गढ़ा थाने बुलाया था। छात्र थाने पहुँचे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद जूडा एसोसिएशन ने सीएमओ को सूचना देकर कामकाज बंद कर दिया। गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट प्रकरण में मेडिकल छात्र िनतिन यादव, ऋषभ गर्ग, अभिनव साहनी, सुशील कुमार, ऋषभ िससोदिया और धीरज गैलई को गिरफ्तार करने के बाद नोटिस देकर छोड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने मेडिकल छात्रावास पहुँची नगर निगम की टीम पर मेडिकल छात्रों ने हमला कर दिया था। इस घटना में मलेरिया उन्मूलन टीम के ठेका कर्मचारी रोहित केवट, कुनाल त्रिलोकी ठाकुर, संदीप जाटव और भीम अग्रवाल को गंभीर चोटें पहुँची थीं। पुलिस ने हॉस्टलर्स के िखलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने और मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था।
Created On :   19 July 2022 10:38 PM IST