नकली बीड़ी के कारखाने पर पुलिस का छापा

Police raid on fake bidi factory
 नकली बीड़ी के कारखाने पर पुलिस का छापा
गोंदिया  नकली बीड़ी के कारखाने पर पुलिस का छापा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया . जिले के आमगांव पुलिस थाना अंतर्गत पुलिस ने  नकली बीड़ी बनाने वाले कारखाने पर 1 अगस्त की रात 11.30 बजे के दौरान छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में मदर इंडिया, मनोहर ब्रांडेड बीड़ी के नकली लेबल सहित बीड़ी व अन्य सामग्री जब्त की गई। वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी कुंभारटोली आमगांव निवासी सुनील केशोराव बोरकर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। सीजे पटेल एंड कंपनी द्वारा की गई शिकायत पर  पुलिस ने उक्त कार्रवाई की। इस संदर्भ में सीजे पटेल कंपनी के प्रबंधक मुकेशभाई पटेल ने बताया कि नकली बीड़ी का कारोबार उपरोक्त घटनास्थल से चल रहा था। जहां से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र तथा जिस स्थान पर कंपनी का कार्यालय है उस गोंदिया शहर में भी नकली बीड़ी की बिक्री की जा रही है।  
 

Created On :   2 Aug 2022 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story