अवैध कोयले का उत्खनन एवं भंडारण की सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश

By - Bhaskar Hindi |28 Feb 2023 7:25 PM IST
शहडोल अवैध कोयले का उत्खनन एवं भंडारण की सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश
डिजिटल डेस्क,शहडोल। थाना अमलाई क्षेत्रान्तर्गत टिकुरीटोला गोफ के पास अवैध कोयले का उत्खन्न एवं भण्डारण की सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई। इस दौरान झाडिय़ों में 50 बोरियो में भरा 25 क्विंटल कोयला का भण्डारण पाया गया। जिसे जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। यह कार्रवाई भी संदेह के दायरे में है। क्योंकि पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि यह कोयला किसके द्वारा एकत्रित कराया गया था। पहले भी कुछ बोरियों में भरा कोयला पुलिस ने जब्त किया। जबकि पुलिस को भी पता है कि ग्रामीणों से कौन और कहां से कोयला निकलवाया जाता है। कुल मिलाकर पुलिस द्वारा बड़े अवैध कारोबारियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
Created On :   28 Feb 2023 7:25 PM IST
Tags
Next Story