मटका अड्डों पर पुलिस की छापामार कार्रवाई, 21 आरोपी गिरफ्तार

Police raid on matka bases, 21 accused arrested
मटका अड्डों पर पुलिस की छापामार कार्रवाई, 21 आरोपी गिरफ्तार
बीड मटका अड्डों पर पुलिस की छापामार कार्रवाई, 21 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, बीड. आईपीएस अधिकारी पंकज कुमावत के पुलिस दल ने मटका अड्‌डों का भांडाफोड़ किया है। दो इलाको में चल रहे सट्टा मटका अड्डे पर छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों का माल जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार राजधानी होटल और यशराज होटल के पीछे धानोरा रोड पर खुलेआम चल रहे मटका अड्डे से मटका खेलने वाले चीजे सहित नकदी और 1, लाख 38  हजार का माल जब्त कर लिया गया। थाने में 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, जब्की शिवाजी नगर पुलिस थाने में 12 आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर, अप्पर पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर, सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी बालासाहब बांगर, बालाजी दराडे, राजु वंजारे, विकास चोपने, अनिल मंदे, दिलीप गित्ते, संजय टुले, सचिन अहंकारे ने कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया।

आठ तहसीलों में मटका तेजी से 

गेवराई,परली, अंबाजोगाई, सिरसाला, केज, धारूर, वडवणी, बीड आष्टी इन आठ तहसीलों में अवैध मटका जोरों से चल रहा है। लोगों का कहना है कि पूरे इलाके में पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।

Created On :   5 Feb 2023 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story