सट्टा-पट्टी अड्डे पर पुलिस का छापा, 16 सटोरिए को रंगे हाथों दबोचा

Police raid on satta-patti base, 16 bookies caught red handed
सट्टा-पट्टी अड्डे पर पुलिस का छापा, 16 सटोरिए को रंगे हाथों दबोचा
कार्रवाई सट्टा-पट्टी अड्डे पर पुलिस का छापा, 16 सटोरिए को रंगे हाथों दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सट्टा-पट्टी अड्डे पर पुलिस ने छापामारा। लगवाड़ी और खायवाड़ी करते हुए 16 सटोरिए को दबोचा गया है। शनिवार को वाड़ी थाने में प्रकरण दर्ज कर सट्टा सामग्री जब्त की गई है। अमरावती रोड स्थित पल्ले नामक ढाबा के पीछे करणसिंह चमकोरसिंह मान (38) सुराबर्डी निवासी ऑनलाइन व ऑफलाइन सट्टा-पट्टी अड्डा संचालित करने की वाड़ी पुलिस को गुप्त सूचना िमली थी। इसके आधार पर शनिवार की रात पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें करणसिंह सहित 15 लोग सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। कुछ लोगों से ऑनलाइन रुपए स्वीकार किए जा रहे थे, उन्हें फोन पर ही सट्टे के नंबर बताए जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान 1 लाख 83 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।
 

Created On :   23 Jan 2022 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story