36 सरकारी कर्मचारियों के साथ ठगी करनेवाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने एक ऐसे शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने 36 सरकारी कर्मचारी व मंत्रालय में तैनात एक पुलिसकर्मी को कथित रुप से एक करोड़ 28 लाख रुपए का चूना लगाया है। आरोपी भांडुप इलाके में स्थित शेयर ब्रोकिंग फर्मअर्चित एंटरप्राइजेस का प्रमुख है। जिसका नाम ललित भालेकर है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भालेकर ने साल 2017 से 2022 के बीच 36 सरकारी कर्मचारियों व एक पुलिसकर्मी को एक करोड़ 28 लाख रुपए का चूना लगाया है।
भालेकर ने सरकारी कर्मचारियों को निवेश करने पर मूल रकम पर हर माह पांच से 6प्रतिशत ब्याज देने का वादा किया था लेकिन पैसे लेने के बाद भालेकर ने सरकारी कर्मचारियों को न तो ब्याज के पैसे दिए और न ही मूल रकम लौटाई। जिसके बाद मंत्रालय के अकाउंट व ट्रेजरी विभाग में कार्यरत संजय नरसाले ने आरोपी के खिलाफ मरिनड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पहले सितंबर 2022 में इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई थी। शिकायत की प्रारंभिक जांच करने के बाद अब मरिनड्राइव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 व 406 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलास शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि नरसाले का आरोपी से मंत्रालय में ही कार्यरत मनीष चालके नाम के शख्स ने परिचय कराया था और भालेकर के जरिए निवेश करने पर अच्छा लाभ मिलने की बात कही थी। चालके पर भरोसा करके नरसाले ने भालेकर के जरिए चार लाख रुपए का निवेश किया। इसके बाद भालेकर ने नरसाले को शुरुआत ब्याज के रुप में 24 हजार रुपए दिए। जिससे नरसाले का उस पर भरोसा बढ गया। इसके बाद नरसाले ने कई सरकारी कर्मचारियों व मंत्रालय में तैनात एक पुलिसकर्मी को भी निवेश से हुए लाभ की जानकारी दी। शुरुआत में भालेकर ने निवेश करनेवाले सभी लोगों को पैसे दिए लेकिन बाद में उसने पैसों का भुगतान करना बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकाकरी दी गई। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने कुल 36 सरकारी कर्मचारियों व एक पुलिस कर्मचारी को कुल एक करोड़ 28 लाख रुपए का चूना लगाया है।
Created On :   18 Feb 2023 8:42 PM IST