करंट से मृत श्रमिक का शव रखकर हाइवे किया जाम, 6 घंटे तक ठप रहा यातायात

Police registered crime on company management and surveyor
करंट से मृत श्रमिक का शव रखकर हाइवे किया जाम, 6 घंटे तक ठप रहा यातायात
कंपनी प्रबंधन और सर्वेयर पर पुलिस ने दर्ज किया अपराध करंट से मृत श्रमिक का शव रखकर हाइवे किया जाम, 6 घंटे तक ठप रहा यातायात

डिजिटल डेस्क,सतना। सड़क चौड़ीकरण का सर्वे करने के दौरान करंट लगने से मृत कर्मचारी राजेश पुत्र मुन्ना सिंह 35 वर्ष, निवासी अतरहार, थाना उचेहरा, के परिजनों ने गुरूवार को सतना-अमरपाटन हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। उनके द्वारा 20 लाख की आर्थिक सहायता, पत्नी को नौकरी और सड़क निर्माण कंपनी के लोगों पर अपराध दर्ज करने की मांग की जा रही थी। सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ धरना शाम 4 बजे तक चलता रहा। इस दौरान एसडीएम एचके धुर्वे, सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान और मैहर एसडीओपी लोकेश डाबर ने समझाने का प्रयास किया, मगर ग्रामीणजन उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे।

अंतत: उदित इन्फ्रा वर्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रबंधन और घटना के समय टीम की अगुवाई कर रहे कंपनी के सर्वेयर मिथुन शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए व 34 के तहत कायमी की गई, तब जाकर धरना खत्म कर परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया। गौरतलब है कि बुधवार दोपहर को बाबूपुर के पास सर्वे के दौरान एक पोल हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आ गया, जिससे राजेश को करंट लग गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह बात पता चलने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भी कई घंटों तक हंगामा किया और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद शव लेकर गांव के लिए रवाना हुए थे।

डायवर्ट किया गया था ट्रैफिक 

स्टेट हाइवे पर 6 घंटे तक लगे जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए थे, जिन्हें निकालने और आवागमन जारी रखने के लिए पुलिस ने अमरपाटन जाने वाले वाहनों को उचेहरा-मैहर के रास्ते भेजा, वहीं उधर से आ रही गाडिय़ों को खरवाही की तरफ से रवाना किया, जिससे थोड़ी परेशानी के बावजूद लोग अपने गंतव्य की तरफ आगे बढ़ते रहे। इस बीच सड़क निर्माण कंपनी की तरफ से मृतक के परिजनों को 3 लाख रुपए की सहायता भी उपलब्ध कराई गई है।
 

Created On :   2 Sept 2022 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story