शिवसेना सांसद संजय राऊत के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे पुलिस ने शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राऊत के खिलाफ मानहानि और समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। ठाणे की पूर्व मेयर मीनाक्षी शिंदे की शिकायत के आधार पर कापुरबावडी पुलिस स्टेशन में राऊत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज कराने के बाद मीनाक्षी शिंदे ने कहा कि राऊत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती। वे कुछ भी बेतुके बयान देते रहते हैं। हमारे सांसद के बारे में राऊत आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं जिनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि राऊत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ठाणे, मुंबई के पुलिस आयुक्तों को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने राजा ठाकुर नाम के गुंडे को उन पर हमले की सुपारी दी थी। इस मामले में ठाणे पुलिस ने छानबीन शुरू की थी और नाशिक जाकर राऊत का बयान दर्ज किया था। राऊत ने पुलिस को बताया कि सामना अखबार में उनके सहकर्मी विद्याधर चिंदरकर ने उन्हें हमले की साजिश की जानकारी दी थी।
इसके बाद पुलिस ने चिंदरकर का भी बयान दर्ज किया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पास सूचना थी कि राऊत के चेहरे पर स्याही पोती जा सकती है इसी को लेकर उन्होंने राऊत से सावधानी बरतने को कहा था। वहीं मामले में सांसद श्रीकांत शिंदे पहली बार आरोपों पर जवाब दिया और कहा कि राऊत के आरोप सरासर झूठे हैं। यह पूरा मामला ही हास्यास्पद है। पहले दावा किया गया कि मारने की सुपारी दी गई है बाद में कहा जा रहा है कि स्याही फेंकने की साजिश थी। मुझे लगता है कि उन्हें सीजोफ्रेनिक जैसी कोई बीमारी हो गई है क्या। वे एक काल्पनिक दुनिया में रहते हैं। वहीं चिंदरकर के बयान पर राऊत ने कहा है कि उन पर पुलिस का दबाव है।
Created On :   23 Feb 2023 9:50 PM IST