संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने दर्ज की एडीआर, परिवार का संपत्ति विवाद में हत्या का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के जोगेश्वरी इलाके में शनिवार शाम एक रियल एस्टेट एजेंट की मौत के मामले में एमआईडीसी पुलिस ने आकस्मिक दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया है। हालांकि मृतक की पत्नी और बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि संपत्ति विवाद में रिश्तेदारों ने उनकी आंखों के सामने ही पीट पीटकर उनकी जान ली है। शिकायत के मुताबिक मृतक के भाईयों और उनकी पत्नियों ने संपत्ति को लेकर हुए विवाद के बाद उन पर हमला कर बुरी तरह पीटा था जिसमें उनकी जान चली गई। लड़के के मुताबिक आरोपियों ने उनके पिता को बुरी तरह पीटा था जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। एमआईडीसी पुलिस के मुताबिक फिलहाल आकस्मिक दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह स्वीकार किया कि मृतक का अपने भाइयों के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था और मामला अदालत में है।
Created On :   19 Feb 2023 8:01 PM IST