मजदूरी कराने ले जाए जा रहे 12 नाबालिगों को पुलिस ने छुड़ाया

Police rescued 12 minors being taken for wages
मजदूरी कराने ले जाए जा रहे 12 नाबालिगों को पुलिस ने छुड़ाया
रेलवे स्टेशन पहुंच बच्चों को परिजनों के किया सुपुर्द मजदूरी कराने ले जाए जा रहे 12 नाबालिगों को पुलिस ने छुड़ाया

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मजदूरी कराने के लिए प्रदेश के बाहर ले जाए जा रहे 12 बच्चों को छुड़ाते हुए पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन भेजा है। पुलिस, जीआरपी व आरपीएएफ ने सयुक्त रूप से अभियान चलाकर ऑपरेशन मुश्कान के तहत बाल कल्याण समिति के बाद बच्चो को उनके परिजनों के हवाले किया गया।  

कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि जैतपुर के ग्रामीण क्षेत्र से नाबालिग बच्चे गांव छोड़कर रोजगार की तलाश में मेरठ व सारंगपुर जा रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस, जीआरपी व आरपीएएफ ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 12 बच्चों (नाबालिगों) को बुकिंग परिसर के समीप एवं प्लेटफार्म नंबर 2 पर पाया गया। जो उत्कल एक्सप्रेस से मेरठ जाने की तैयारी में थे। पूछताछ में नाबालिग जिले के आसपास के गांव के निवासी निकले। उनके माता-पिता से चर्चा किया, लेकिन सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल लाकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए चाइल्ड हेल्प ग्रुप की मदद से चाइल्ड हेल्पलाइन शहडोल एवं बाल कल्याण समिति को हवाले कर दिया गया, जिन्हें बाद में परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

 

Created On :   1 July 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story