वन्यजीव संरक्षक के साथ मारपीट मामले के आरोपियों को खोज रही पुलिस

Police searching for the accused in the case of assault with wildlife protector
वन्यजीव संरक्षक के साथ मारपीट मामले के आरोपियों को खोज रही पुलिस
तिरोड़ा वन्यजीव संरक्षक के साथ मारपीट मामले के आरोपियों को खोज रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, तिरोड़ा (गोंदिया). नागझिरा बोदलकसा जलाशय परिसर मंे तीन दिन पूर्व 5 से 6 अज्ञातों ने मिलकर वन्यजीव संरक्षक के साथ मारपीट कर उसके वाहन को आग लगा दी थी। इस घटना से डरे नागझिरा अभयारण्य मंे कार्यरत वन्यजीव संरक्षक झांजिया गोरेगांव निवासी नितेश मनोहर राउत यह बोदलकसा जलाशय परिसर में ही छिप गया था। जैसे-तैसे कर नितेश यह अन्य व्यक्ति से मदद मांगकर तिरोड़ा मंे अपने मित्र अमित नाईक के घर पहुंचा। पश्चात  नितेश ने अपने मित्र अमित से कहा कि सुबह पुलिस मंे इस मामले की शिकायत करंेगे। सुबह होते ही नितेश ने अमित को बताया कि वह थोड़े देर में अा रहा है। लेकिन वह वापस नहीं आया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फरियादी अमित नाईक ने तिरोड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी। दर्ज शिकायत के आधार पर तिरोड़ा पुलिस ने भादंवि की धारा 341, 435, 143, 147, 149, 323 एवं 504 के तहत मामला दर्ज कर वन्यजीव संरक्षक की खोजबीन में जुटी हंै। समाचार लिखे जाने तक वन्यजीव संरक्षक नितेश राऊत का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस निरीक्षक ईश्वर हनवते आगे की जांच कर रहे हंै।

 

Created On :   21 Feb 2023 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story