- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- छत्तीसगढ़ से प्रयागराज ले जा रहे थे...
छत्तीसगढ़ से प्रयागराज ले जा रहे थे अवैध इमारती लकड़ी पुलिस ने की जब्त
डिजिटल डेस्क,शहडोल। ब्यौहारी पुलिस ने अवैध तरीके से ले जाई जा रही इमारती लकड़ी जब्त की जिन्हें छत्तीसगढ़ से प्रयागराज ले जाया जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 2153 को रोककर पूछताछ की तो ट्रक चालक ने अपना नाम सुनील कुमार खैरवार पिता रामसुमिरन खैरवार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खाममडांड़ एवं ट्रक मालिक लक्ष्मी प्रसाद राय निवासी सतना का होना बताया। चालक से ट्रक में लोड 14 नग सरई की लकड़ी के परिवहन करने के संबंध मे दस्तावेज मांग करने पर चालक ने कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। पुलिस ने वाहन सहित लकड़ी को जब्त किया जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है। आरोपी वाहन चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध धारा 379, 414 ताहि एवं 5/16 मप्र वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
Created On :   20 Dec 2022 2:01 PM IST