- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Police squad are not sufficient for the relief of homeless kids
दैनिक भास्कर हिंदी: भटकने को विवश बिछड़े मासूम, अपनों तक पहुंचाने पुलिस के पास नहीं स्क्वॉड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत में एक बड़ी संख्या उन लावारिस बच्चों की है जो या तो अनाथ हैं, किसी न किसी कारणवश घर से भागे हुए हैं। दोनों ही तरह के बच्चों के लिए सरकार ने बालगृह या बाल निरीक्षण गृह बनाए हैं। नागपुर के पाटणकर चौक में बालगृह और बाल निरीक्षण गृह हैं। बालगृह में मौजूदा समय में करीब 350 बच्चों की देखरेख की जा रही है। बालगृह में हर साल 500 से ज्यादा लावारिस बच्चे आते हैं। यह संख्या कम ज्यादा भी होते रहती है। बालगृह के अधिकारियों की मानें, तो यहां रहने वाले बच्चों को उनके माता-पिता का पता मिलने के बाद भी कई बार मिलवाने में देरी होती है। इसका कारण है कि पुलिस स्क्वाड समय पर नहीं मिल पाता। यही कारण है कि कई बार बालगृह के बच्चे परेशान होकर पलायन कर जाते हैं। पुलिस स्क्वाड मिलने में कई बार महीनों लग जाते हैं। इस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर पुलिस स्क्वॉड समय पर मिल जाए, तो बच्चों के पलायन करने का सिलसिला काफी हद तक रुक सकता है। जिला व महिला बाल विकास अधिकारी विजय परदेसी भी इस बात को लेकर काफी गंभीर हैं। उनका कहना है कि पुलिस मुख्यालय से समय पर पुलिस स्क्वाड मिल जाए, तो बालगृह के अधिकारियों के लिए सोने पर सुहागा वाली बात हो जाएगी।
निजी संगठनों ने उठा रखी है जिम्मेदारी
नागपुर शहर में कई निजी संगठन समाजसेवा की भावना से घर से बेघर हुए बच्चों की परवरिश कर उन्हें एक नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं। इस संस्था में उन बच्चों को आश्रय दिया जाता है जिनके माता या पिता नहीं हैं या उनका अन्य कोई अभिभावक नहीं है। बालगृहों में रह रहे इन बच्चों के बारे में एक यह अत्यंत दु:खद सच सामने आता है कि यह सभी लावारिस या अनाथ नहीं होते हैं, बल्कि किसी न किसी कारण से घर से भागे होते हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो परिवार से दुत्कारे गए हैं या पारिवारिक दुर्व्यवहार का शिकार हैं और घर जाना ही नहीं चाहते। घर से बाहर सुकून की जिंदगी तलाश करते इन बच्चों की यह तलाश क्या कभी पूरी हो पाती है? बच्चों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, लेकिन यह एक सुखद संदेश है कि भारत में इस दिशा में कारगर कदम उठाए गए हैं।
पद हैं पर खाली पड़े
जानकारी के अनुसार नागपुर में पाटणकर चौक स्थित शासकीय बालगृह में हर साल 100 से अधिक बच्चों को उनके परिजनों का पता खोजकर उनके बिछड़े बच्चों को उन तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है, लेकिन कई बार पुलिस स्क्वाॅड नहीं मिल पाने के कारण बालगृह में ही उन बच्चों को रहना पड़ता है तब इस बात का उनके मन पर काफी गहरा असर पड़ता है। उन्हें लगने लगता है कि वह अपने घर जा पाएंगे या नहीं। इससे उनकी मानसिकता बदलने लगती है और वह भागने की रणनीति बनाने लगते हैं। साथी तैयार हो जाने पर वह भाग निकलते हैं। इस शासकीय बालगृह में 65 पद मंजूर हैं, लेकिन करीब 35 पद रिक्त पड़े हैं। आधे कर्मचारियों के भरोसे पर सैकड़ों बच्चों की जिम्मेदारी का निवर्हन करना पड़ रहा है। यह रिक्त पद तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के हैं। यह पद करीब 5-6 वर्ष से रिक्त पड़े हैं।
दुविधा हो जाएगी दूर
शासकीय बालगृह के अधिकारी कहते हैं कि उन्हें समय पर पुलिस स्क्वाॅड नहीं मिल पाता है। अगर उन्हें समय पर पुलिस स्क्वाॅड चाहिए, तो इसके लिए उन्हें 7-8 दिन पहले बताना चाहिए। पुलिस स्क्वाॅड की समस्या का निराकरण हो सकता है। इसके लिए उन्हें एक पत्र व्यवहार करने की जरूरत है। बालगृह के अधिकारी शहर पुलिस आयुक्त के नाम पर पत्र भेजकर अपनी इस दुविधा को दूर कर सकते हैं। उनकी इस समस्या का निराकरण किए जाने के बारे में एक आर्डर ही पुलिस आयुक्त पास करवा देंगे, जिससे बालगृह के अधिकारियों की पुलिस स्क्वाॅड की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
- डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय, पुलिस आयुक्त नागपुर शहर
शुरू होने वाला है "ऑपरेशन मुस्कान'
जल्द ही ऑपरेशन मुस्कान फिर शुरू किया जा रहा है। बालगृह में रहने वाले बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाता है। ऑपरेशन मुस्कान बड़ा मददगार साबित होता है। हर साल 100 से अधिक बच्चे अपनों से बिछड़ने के बाद मिल पाते हैं, जो बालगृह में आ जाते हैं। इन बच्चों को उनके अपनों से मिलवाने के लिए कई बार पुलिस स्क्वाॅड नहीं मिल पाता है। यह इस बालगृह के अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी समस्या है। अगर इस दिशा में पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से कोई पहल हो जाए और उन्हें समय पर पुलिस स्क्वाॅड मिले तो संभवत: बच्चों के पलायन करने पर काफी हद तक रोक लग सकेगी।
- विजय परदेसी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, नागपुर
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 138 अंक की गिरावट, निफ्टी 16,200 के करीब बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज (18 मई 2022, बुधवार) दलाल स्ट्रीट में तेजड़िये एवं मंदड़ियों के मध्य प्रभुत्व का भीषण संघर्ष देखने को मिला तथा इसके बीच देश का शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों यानी कि 0.20 % की हानि के साथ 54208.53 पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 19 अंक गिरावट के साथ 16240.30 के स्तर पर समाप्ति दी।
प्रारंभिक बढ़त गवां बैंक निफ्टी भी 138 अंक टूट 34163.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप एवं स्माल कैप आधे प्रतिशत की आरंभिक बढ़त के पश्चात सतही बंद हुए। क्षेत्र विशेष में निफ्टी फार्मा एवं एफएमसीजी दोनों ने तेजी में क्रमशः एक एक प्रतिशत का योगदान दिया। निफ्टी रियलिटी, निफ्टी पीएसई में क्रमशः 1.75% तथा 1.73 ℅ की हानि रही।
निफ्टी के शेयरों में प्रमुख बढ़त टाटा कन्ज़्यूमर, सिप्ला एवं अडानी पोर्ट में देखी गयी। पावर ग्रिड,बीपीसीएल एवं टेक महिंद्रा में प्रमुख गिरावट रही। दैनिक चार्ट में निफ्टी बियरिश कैंडल बना बंद हुआ।हालांकि पूरे दिन के दौरान निफ्टी 16200 के स्तर की रक्षा में सफल रहा।
कल साप्ताहिक कटान के दिन निफ्टी में तीव्र उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। ट्रेन्ड के विरुद्ध ट्रेड करना लघु अवधि के ट्रेडर्स के लिए लाभकारी सिद्ध नहीं हो सकता है। वॉल्यूम अध्ययन के आधार पर 16100 तथा 16100 तात्कालिक सपोर्ट हो सकते हैं। दैनिक समयावधि आधार में एमएसीडी तथा आरएसआई अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
समय चक्र संभावना के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि निफ्टी 27 मई तक अत्याधिक उतार चढ़ाव देख सकता है। बोलिंगर बैंड आने वाले दिनों में निफ्टी के 16650 स्तर के एक शक्तिशाली बाधा होने का संकेत दे रहा है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33400 एवं रेसिस्टेन्स 35000 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 230.63 अंक ऊपर 54549.10 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 66.30 अंक ऊपर 16325.60 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: डेब्यू से पहले ही स्टारकिड्स का हंगामा, भिड़े अहान पांडे और शाहरुख की बेटी सुहाना
दैनिक भास्कर हिंदी: दैनिक भास्कर बर्थ-डे इवेंट में केक पर कार्टून कैरेक्टर देख खुश हुए बच्चे
दैनिक भास्कर हिंदी: शानदार कॉन्सेप्ट के जरिये सिंगिंग टेलेंट को ढूंढना सम्मान की बात : हिमेश रेशमिया
दैनिक भास्कर हिंदी: करण-करीना के बच्चों की प्ले डेट का वीडियो वायरल, जानिए क्या आपके बच्चों को भी है इसकी जरूरत
दैनिक भास्कर हिंदी: भारी-भरकम बस्ते का बोझ ढोने को विवश हैं बच्चे, नियमों पर नहीं अमल