पुलिसकर्मी ने महिला का मोबाइल तोड़ा और थाने में जमकर किया हंगामा, मामला दर्ज

Policeman broke womans mobile and created ruckus in police station, case registered
पुलिसकर्मी ने महिला का मोबाइल तोड़ा और थाने में जमकर किया हंगामा, मामला दर्ज
बीड पुलिसकर्मी ने महिला का मोबाइल तोड़ा और थाने में जमकर किया हंगामा, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, बीड। महिला का मोबाइल तोड़ने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसवाला शिवाजी नगर थाने शिकायत करने पहुंची महिला का पीछा करते हुए वहां पहुंच गया। इसके बाद उसने महिला के साथ गालीगलौंच भी की। अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसना ही नहीं आरोपी वहां मौजूद पुलिसवालों से भी भिड़ गया। सहायक पुलिस निरीक्षक ने पुलिसकर्मी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने सहायक पुलिस निरीक्षक से भी मारपीट की। 

जानकारी के अनुसार अर्चना जायभाये का मोबाइल पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिसकर्मी सचिन गायकवाड ने फोड़ दिया। आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के महिला शिवाजी नगर पुलिस थाने पहुंच गई। वहां सहायक पुलिस निरीक्षक गुरले सहित बाकी के पुलिस कर्मी मौजूद थे। आरोपी ने गालीगलौंच कर हंगामा किया। 

सहायक पुलिस निरीक्षक गुरले की शिकायत पर पुलिस थाने में हंगामा कर मारपीट करने और शासकीय कामों में बाधा डालने वाले पुलिसकर्मी सचिन गायकवाड के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। मामले की तड़ताल शुरु है।

Created On :   8 July 2022 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story