पड़ाेसी के कम्पाउड वाॅल पर फायरिंग करने वाला पुलिसकर्मी नामजद

Policeman named logged in complained after firing on neighbors compound wall
पड़ाेसी के कम्पाउड वाॅल पर फायरिंग करने वाला पुलिसकर्मी नामजद
भंडारा पड़ाेसी के कम्पाउड वाॅल पर फायरिंग करने वाला पुलिसकर्मी नामजद

डिजिटल डेस्क, भंडारा। शहर के शांति नगर, तकिया वार्ड में विगत 31 अक्टूबर को पड़ोसी महिला के साथ उसके पति को लेकर किसी बात पर हुए विवाद के दौरान शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने महिला के घर के कपांउड वॉल पर बंदूक से फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के चार दिन बाद भंडारा पुलिस ने बुधवार, 3 नवंबर की रात को आरोपी शांति नगर, तकिया वार्ड निवासी पुलिसकर्मी सेवक तेजराम खंडाते(40) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि आरोपी पुलिसकर्मी सेवक खंडाते यह सांसद सुनील मेंढे के गार्ड के रूप में कार्यरत था। गाैरतलब है कि रविवार, 31 अक्टूबर को शहर के शांति नगर, तकिया वार्ड में रहनेवाले पुलिसकर्मी सेवक खंडाते शराब के नशे में अपने पड़ोसी रोशन दहेलकर के घर पहंुचकर गालीगलौच कर उसके मोबाइल क्रमांक की मांग की। उस समय घर में मौजूद रोशन की पत्नी कुमदीनी ने मोबाइल क्रमांक नहीं देने सेे गुस्सायें पुलिसकर्मी ने महिला व उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। 

इस बीच पुलिसकर्मी की मां ने बीचबचाव कर उसे अपने साथ ले गई, लेकिन कुछ समय बाद पुलिसकर्मी ने अपनी ड्यूटी वाली बंदूक से उनके कंपाउंड वाल पर फायरिंग कर दहेलकर दम्पति को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में फरियादी कुमदीनी रोशन दहेलकर द्वारा दर्ज शिकायत पर भंडारा पुलिस ने उक्त आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ भादंवि की धारा 307, 452, 286, 506 भादवी उपधारा 3/30 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आगे की छानबीन शुरू हैं। प्रकरण में थानेदार गंवा चुके हैं, कुर्सी  इस प्रकरण की शिकायत लेने विलंब किए जाने का आरोप लगा। जिसके बाद तत्कालीन भंडारा शहर थाने के थानेदार प्रदिप पुल्लवार का चार्ज निकालकर उन्हे मुख्यालय भेज दिया गया।

Created On :   6 Nov 2021 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story