- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Police's Gandhigiri, Why don't improve these people during LOCK DOWN
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस की गांधीगिरी, बेवजह घूमनेवालों को हार माला पहनाकर घर में रहने की नसीहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कई जतन किए जा रहे हैं। नाकाबंदी, वाहन चालन कार्रवाई और कहीं पर समझाइश भी दी जा रही है। इन सबके बाद भी लोग बेवजह सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को शहर पुलिस कहीं जगह पर गांधीगिरी करते नजर आई। बिना काम के सड़कों पर घूमने निकले लोगों को समझाते हुए जरीपटका पुलिस ने उनका हार फूल से स्वागत किया। लॉकडाउन शुरू रहने तक उन्हें घर में रहने की नसीहत दी।
जरीपटका पुलिस की तरह सक्करदरा, सीताबर्डी, लकडगंज, पांचपावली, कामठी, नंदनवन सहित अन्य थानों की पुलिस यह कार्य शुरू किया है। इसके पहले यातायात पुलिस विभाग के यह अधिकारी कार्य कर चुके हैं। उसके बाद भी लोग घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस बंदोबस्त में तैनात कर्मचारियों ने नागरिकों से सवाल किया है कि आखिर क्या वजह है कि वह अपने घरों में नहीं रहते हैं।
कोरोना संक्रमण का मायाजाल तभी टूटेगा, जब उसकी चेन को ब्रेक किया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकारें संक्रमण को लेकर बेहद गंभीर हैं। उसके बाद भी कुछ लोग हैं, जो सरकारों की इस गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं। पुलिस इस गंभीरता को समझाने के लिए अब गांधीगिरी का सहारा ले रही है। बिना काम के घूमनेवालों को पुलिस बकायदा हार फूल पहनाकर उनका स्वागत कर रही है।
बुधवार को सुबह करीब 9 बजे भीम चौक परिसर में जरीपटका थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक बादोले, हवलदार सुरेंद्र शुक्ला , सुरेश कनोजिया, जवान सिंग पडवाल , सिपाही अतुल जाधव , पद्माकर उके और सिपाही गौरी हेडाऊ ने नागरिकों को हार फूल पहनाकर उनसे हाथ जोडकर घर में रहने की गुजारिश की। गत दिनों सक्करदरा पुलिस ने इसी तरह से गांधीगिरी अपनाते हुए नागरिकों को घरों में रहने की सलाह दे रही है।
-
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन में भुखमरी की नौबत: 12 साल की बच्ची पैदल 100 किमी चली, घर से 14 किमी पहले हुई मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या लॉकडाउन के कारण परिवार ने की आत्महत्या?
दैनिक भास्कर हिंदी: उम्मीद की किरण: देश 300 अधिक जिलों में नहीं कोरोना का केस, 18 जिलों में सिर्फ आधे मामले
दैनिक भास्कर हिंदी: भगवान हनुमान के बारे में फैली ऐसी अफवाह, लॉकडाउन की लोगों ने उड़ा दी धज्जियां
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन: गृह मंत्रालय ने कहा-गैर जरूरी उत्पादों को बेचने के लिये ई-कॉमर्स कंपनियों को छूट नहीं