- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा का सियासी निशाना - अब तो...
भाजपा का सियासी निशाना - अब तो सरकार की असफलता पर कांग्रेस भी बोलने लगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक आशिष देशमुख के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र को लेकर प्रदेश भाजपा ने महा विकास आघाडी सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने देशमुख के ट्वीट को रीट्वीट कर कहा कि अब तो कांग्रेस नेता भी ठाकरे सरकार की असफलता को लेकर आवाज बुलंद करने लगे। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर राज्य में मेडिकल इमरजेंसी लागू करने की मांग की है। अब कांग्रेस भी सरकार की असफलता पर बोलने लगी है। महाराष्ट्र सरकार के पास न कोई नीति है और न कोई दिशा। बता दें कि नागपुर के कांग्रेस नेता देशमुख ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि संविधान के प्रावधानों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार दो माह के लिए महाराष्ट्र में मेडिकल व आर्थिक आपातकाल लागू करे।
राष्ट्रहित में लागू हो मेडिकल इमरजेंसीः राज पुरोहित
दूसरी ओर पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ ना राज पुरोहित ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर देश में मेडिकल इमरजेंसी लागू करने की मांग की है। पीएम को लिखे पत्र में पुरोहित ने कहा कि मैं आपसे नम्र विनंती करता हूं कि परिस्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखकर करोना के संपूर्ण विनाश के लिए कड़े कदम की जरुरत है। इस परिस्थिति में एक ही रास्ता है कि देश व समाज हित में मेडिकल इमरजेंसी लगाने लगाई जाए। जिसके अंतर्गत सभी साधन व व्यवस्था को संगठित कर उसका उपयोग मानव जाति के कल्याण व सुरक्षा के लिए किया जा सके।
Created On :   21 April 2021 7:21 PM IST