- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 15 जिलों के 271 ग्राम पंचायतों के...
15 जिलों के 271 ग्राम पंचायतों के लिए 4 अगस्त को मतदान, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कम बारिश वाले इलाकों में चुनाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सियासी संकट के बीच ग्राम पंचायतों के चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य के 15 जिलों के 62 तहसीलों की 271 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 4 अगस्त को मतदान होगा। इस चुनाव के लिए मतदाता सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग कर सकेंगे। जबकि मतगणना 5 अगस्त को होगी। सुप्रीम कोर्ट के पिछले 17 मई के आदेश के अनुसार राज्य चुनाव आयोग ने कम बारिश वाले विभिन्न 62 तहसीलों की 271 ग्राम पंचायतों के चुनाव की घोषणा की है। संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने बताया कि संबंधित तहसीलदार 5 जुलाई को ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए नोटिस जारी करेंगे। इस चुनाव के लिए उम्मीदवार 12 से 19 जुलाई के बीच नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। सरकारी छुट्टी होने के चलते 16 और 17 जुलाई को पर्चा दाखिल नहीं किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी। उम्मीदवार पर्चा 22 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक वापस ले सकेंगे।
चुनाव वाली तहसीलें और ग्राम पंचायतों की संख्या
औरंगाबाद: पैठण- 7, गंगापुर- 2, औरंगाबाद- 1, वैजापुर- 2, खुलताबाद- 1 और सिल्लोड- 3
जालना: परतूर- 1, जालना 6, बदनापुर- 19 और मंठा- 2
बीड़: गेवराई- 5 बीड- 3 और अंबेजोगाई- 5
लातूर: रेणापुर- 4, देवणी- 1 और शिरूर अनंतपाल- 4
उस्मानाबाद: तुलजापुर- 2, कलंब- 1, उमरगा- 5, लोहारा- 2 और वाशी- 1
बुलढाणा: खामगाव- 2 और मलकापुर- 3
नाशिक: बागलाण- 13, निफाड- 1, सिन्नर- 2, येवला- 4, चांदवड- 1, देवला- 13 और नांदगाव- 6
धुलिया: साक्री- 49, धुलिया- 2 और शिंदखेडा- 1
जलगांव: रावेर- 12, अमलनेर- 1, एरंडोल- 2, पारोला- 3 और चालीसगांव- 6
अहमदनगर: श्रीगोंदा- 2, अहमदनगर- 3, कर्जत- 3, शेवगाव- 1, राहुरी- 3 और संगमनेर- 3
सोलापुर: बार्शी- 2, सोलापुर- 2, अक्कलकोट- 3, मोहोल- 1, माढा- 2, करमाला- 8, पंढरपुर- 2, मालशिरस- 1 और मंगलवेढा- 4
पुणे: हवेली- 5, शिरुर- 6, बारामती- 2, इंदापूर- 4 और पुरंदर- 2
सातारा: कराड- 9 और फलटण- 1
परभणी: सेलू- 3
सांगली: तासगाव- 1
Created On :   29 Jun 2022 8:27 PM IST