सामग्री के साथ मतदान केन्द्रो में पहँुचे मतदान दल

Polling teams arrive at polling stations with material
सामग्री के साथ मतदान केन्द्रो में पहँुचे मतदान दल
 पन्ना सामग्री के साथ मतदान केन्द्रो में पहँुचे मतदान दल

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए द्वितीय और आखरी चरण में शुक्रवार ०१ जुलाई को जिले के गुनौर, पवई तथा शाहनगर विकासखण्ड में शुक्रवार ०१ जुलाई को सुबह ७ बजे से शाम ०५ बजे तक मतदान होगा। मतदाता पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतपत्र में मोहर लगाने के बाद मत पेटियों में मतों को डालेगें और मतदान समाप्त हो जाने के बाद मतदान केन्द्रों में ही गणना प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी उसी दिन हो जायेगा। दिनांक ०१ जुलाई शुक्रवार को मतदान एवं मतगणना से संबंधित कार्य के लिए पोलिंग पाटिंयों को सामग्री के वितरण कार्य आज सुबह ७ बजे से विकासखण्ड मुख्यालय में प्रारंभ हुआ। गुनौर विकासखण्ड मुख्यालय स्थित शासकीय महाविद्यालय गुनौर, पवई विकासखण्ड मुख्यालय स्थिल पालीटेक्निक महाविद्यालय तथा शाहनगर विकासखण्ड मुख्यालय स्थित ग्रामीण आजीविका मिशन के भवन परिसर से सामग्री के वितरण कार्य सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुआ तथा बनाये गये रूट चार्ट के अनुसार पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ विशेष वाहनो बसों से पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अपरान्ह २ बजे तक सभी ७६३ मतदान केन्द्रो में पोलिंग पार्टियां सुरक्षित तरीके से पहँुच गई है और उनके द्वारा मतदान केन्द्र में शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। मतदान सामग्री वितरण कार्य तथा मतदान केन्द्रो की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सघन दौरा किया गया। कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा सुबह ९:३० बजे गुनौर स्थित शासकीय महाविद्यालय पहँुचे जहां पर उन्होनें अधिकारियों और सेक्टरों आफिसरों से तथा मतदान दलों से बातचीत कर मतदान तथा मतगणना के संबंध में निर्देश दिये गये। इसके बाद मार्ग में पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर पवई स्थित पॉलीटेक्निक कालेज पहँुचे जहां पर उन्होने मतदान दलो की रवाना करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये तत्पश्चात सुबह ११:३० बजे उन्होने शाहनगर पहँुचकर मतदान दलो तथा अधिकारियों तथा सुरक्षा कार्य में लगी ड्यूटी लगे कर्मचारियों से बातचीत करते हुए निर्देश दिये तथा शाहनगर से रवाना होने के बाद कल्दा श्याम गिरी पठार क्षेत्र के कई मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया। पहँुची पोलिंग पार्टियों को उन्होने निष्पक्ष तथा व्यवस्थित मतदान संपन्न कराने की शुभकामनाये दी है तथा जिला मुख्यालय पन्ना वापस मार्ग में भी उनके द्वारा कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने की जानकारी सामने आई है। 
७६३ मतदान केन्द्रो के बीच १३७ सेक्टर आफिसर 
गुनौर, पवई, शाहनगर की कुल २४६ ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव के लिए बनाये गये कुल ७६३ मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा। मतदान तथा मतगणना कार्य सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए पोलिंग पार्टियां की सहायता एवं मतदान तथा मतगणना के कार्य की निगरानी के लिए १३७ सेक्टरो आफिसरों की कलेक्टर द्वारा तैनादगी की गई है तथा औसतन ५-६ मतदान केन्द्रो के बीच ०१ सेक्टर आफिसर तैनात किये गये है। इसके साथ ही साथ मोबाइल टीमें एसडीएम एवं अन्य राजस्व अधिकारी पुलिस अधिकारी वनमंण्डलाधिकारी मतदान तथा मतगणना दिवस पर पूरे समय भ्रमण कर व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करेगें।  
मतदान से ६९८ त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियोंं का होगा चुनाव 
द्वितीय चरण में जिले के गुनौर, पवई, शाहनगर में कुल ६९८ त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए निर्वाचन मतदान से होगा। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के ०९ पद, जनपद सदस्य के ७४ पद, सरपंच के २३७ पद तथा ग्राम पंचायत अंतर्गत वार्ड पंच के ३७८ पद शामिल है। उक्त ०३ विकासखण्डों की सभी २४६ ग्राम पंचायतों के ७६३ मतदान केन्द्रों में मतदान की कार्यवाही होगी। द्वितीय चरण में मतदान के लिए कुल ०४ लाख ०८ हजार ९२९ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें जिसमें गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत  ०१ लाख ४१ हजार २६२, पवई ०१ लाख ३६ हजार ६७७, शाहनगर ०१ लाख ३० हजार ९८० शामिल है।  
सुरक्षा के लिये किये गये पुख्ता प्रबंध
पन्ना जिले में द्वितीय चरण में अनुभाग गुनौर, पवई के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों के कुल 763 मतदान केंद्रों पर मतदान हेतु सुरक्षा की दृष्टि से पन्ना जिला पूर्णरूपेण तैयार है। पुलिस के 35 सेक्टर पुलिस मोबाइल 12 विशेष पुलिस मोबाइल संवेदनशील एवं सामान्य मतदान केंद्रों पर विशेष पुलिस व्यवस्था पन्ना जिले की सीमावर्ती जिलों में नाकाबंदी की जाकर कुल 58 अधिकारी 1900 पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड जवानों एवं विशेष पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। विशेष सशस्त्र बल जिला नियंत्रण कक्ष जिला विशेष शाखाए रेडियो शाखा एवं ड्रोन कैमरा से सुसज्जित विशेष टीम मतदान केंद्रों एवं उक्त क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों पर सूक्ष्मता एवं सघनता से निगाह रखे हुए हैं। किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा उन पर कड़ी से कड़्ी कार्यवाही की जाएगी। मतदान टीम सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर मोबाइल की टीम आपस में समन्वय बनाते हुए मतदान को सफल बनाएगी। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा आम जनमानस से शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं निर्भीकता के साथ में मतदान करने की अपील की गई है।

Created On :   1 July 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story