वर्धा में शुरू हुआ पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र, ये होगा फायदा

Post Office Passport Seva Kendra started in Wardha, for Nagpur Region
वर्धा में शुरू हुआ पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र, ये होगा फायदा
वर्धा में शुरू हुआ पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र, ये होगा फायदा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पासपोर्ट विभाग ने पोस्ट आफिस से मिलकर पासपोर्ट के लिए की जानेवाली जरूरी प्रक्रिया पूरी करना शुरू कर दिया है। रिजनल पासपोर्ट कार्यालय नागपुर के तहत वर्धा में पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPAC) शुरू किया गया है। रिजनल पासपोर्ट कार्यालय के तहत विदर्भ के 11 व हिंगोली ऐसे 12 जिले आते हैं आैर दूरदराज से आनेवाले लोगों को परेशानी न हो, इसलिए POPAC शुरू किए जा रहे हैं। पासपोर्ट के लिए एक एप्लिकेशन सबमिट करने पर पोस्ट आफिस को 350 रुपए शुल्क मिलेगा। 


POPSC योजना लाई गई 
विदेश मंत्रालय की ओर से रिजनल पासपोर्ट कार्यालय में दूरदराज से आनेवाले लोगों को होनेवाली परेशानी को दूर करने के लिए गत वर्ष POPSC योजना लाई गई थी। इसके तहत देश भर में पहले चरण में 60 POPSC शुरू करने की योजना थी। विदेश मंत्रालय का टारगेट दूसरे चरण में POPSCकी संख्या 251 तक पहुंचाने की है। पहले चरण में महाराष्ट्र में केवल मुंबई व पुणे में ही POPSC खुले। दूसरे चरण के तहत वर्धा के अलावा जालना, लातुर व नांदेड में POPSC खोलना था। जालना, लातुर व नांदेड़ पहले प्रादेशिक पासपोर्ट कार्यालय नागपुर के अंतर्गत आते थे। अगस्त 2017 से जालना, लातुर व नांदेड़ यहां से अलग होकर पासपोर्ट कार्यालय पुणे से जोड़ दिए गए थे। प्रादेशिक पासपोर्ट कार्यालय नागपुर के प्रमुख सी. एल गौतम के हाथों वर्धा में POPSC शुरू हुआ।  

शुल्क इस प्रकार है 
प्रादेशिक पासपोर्ट कार्यालय नागपुर के तहत हर महीने करीब 10 हजार पासपोर्ट बनते हैं। वर्धा से हर महीने 500 पासपोर्ट अप्लिकेशन प्राप्त होती थी। पासपोर्ट के लिए प्रति अप्लिकेशन सबमिट करने पर पोस्ट आफिस को 350 रुपए शुल्क मिलेगा। विदेश मंत्रालय व संचार मंत्रालय के बीच हुए अनुबंध के तहत विदेश मंत्रालय से यह राशि सीधे संचार मंत्रालय को मिलेगी। 36 पेजेस का पासपोर्ट 1500 रुपए में व 60 पेजेस का जंबो पासपोर्ट 2 हजार रुपए में बनता है। तत्काल के लिए अलग से 2 हजार रुपए देने पड़ते हैं। 

अगले साल तक विदर्भ में और दो जगह POPSC 
सूत्रों के अनुसार, अगले साल तक विदर्भ में और दो जगह POPSC खुलेंगे। अप्लिकेशन POPSC में सबमिट की जाएगी। वहीं पर सारा वेरिफिकेशन हो जाएगा। इसके बाद रिजनल कार्यालय से पासपोर्ट जारी होगा। आपत्ति या अन्य क्यूरी रहने पर संबंधित व्यक्ति को सेमिनरी हिल्स स्थित रिजनल पासपोर्ट कार्यालय नागपुर आना पड़ेगा।

Created On :   2 March 2018 12:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story