पोस्ट ऑफिस अब ले सकेगा 25 हजार से ज्यादा का चेक - बस सिस्टम अपडेट होना बाकी

Post office will now be able to take check of more than 25 thousand
पोस्ट ऑफिस अब ले सकेगा 25 हजार से ज्यादा का चेक - बस सिस्टम अपडेट होना बाकी
पोस्ट ऑफिस अब ले सकेगा 25 हजार से ज्यादा का चेक - बस सिस्टम अपडेट होना बाकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। फिक्स्ड डिपॉजिट, बचत खाता, आरडी या पीपीएफ संबंधी राशि का चेक एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में जमा करते समय अब 25 हजार से ज्यादा का चेक भी पोस्ट ऑफिस स्वीकार करेगा। डाक विभाग ने नए साल से यह व्यवस्था लागू कर दी है। पोस्ट ऑफिस में एफडी, बचत खाता, आरडी, पीपीएफ और अन्य खाते में पैसे जमा किए जाते है। कई बार पोस्ट ऑफिस की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में चेक जमा किए जाते हैं। डाक विभाग की तरफ एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में 25 हजार तक का चेक जमा करने की सुविधा दी गई थी। डाक विभाग की भाषा में इसे इंटरसोल लिमिट कहा जाता है। नए साल के साथ ही दूरसंचार मंत्रालय ने सर्कुलर जारी इंटरसोल लिमिट बढ़ा दी है। अब एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में 25 हजार से ज्यादा की निधी का चेक जमा किया जा सकेगा। हालांकि इस पर अमल होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। इंटरसोल लिमिट बढ़ाने के लिए सिस्टम अपडेट किया जा रहा है। डाक विभाग के चेन्नई ऑफिस द्वारा नागपुर समेत देश भर में तकनीकी सुधार या अपडेट का काम किया जाता है। सिस्टम अपडेशन का काम अभी पूरा नहीं हाे सका है। इसलिए इस पर अमल होने में थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

जीपीओ सहायक पोस्ट मास्टर एम. यासमीन के मुताबिक डाक विभाग के एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में चेक से निधी जमा की जाती है। पहले 25 हजार तक का ही चेक जमा किया जा सकता था। दूरसंचार मंत्रालय की तरफ से इंटरसोल लिमिट 25 हजार से ज्यादा करने का नोटीफिकेशन जारी हुआ है। अब कितने का भी चेक एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में जमा किया जा सकेगा। सिस्टम अपडेट किया जाएगा। चेन्नई कार्यालय की टीम यह काम करती है। सिस्टम अपडेट होने के बाद इस पर अमल होना शुरू होगा।

Created On :   6 Jan 2020 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story