ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण नौ घंटे ठप रही बिजली

Power stalled for nine hours due to transformer failure
ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण नौ घंटे ठप रही बिजली
गोंदिया  ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण नौ घंटे ठप रही बिजली

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शहर के वाजपेयी चौक परिसर स्थित महावितरण के विद्युत ट्रांसफार्मर में खराबी आने से 29 मई की रात 12 बजे बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। भीषण गर्मी होने से श्रीनगरवािसयों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। श्रीनगर क्षेत्र में लगभग 9 घंटे तक अंधेरा छाया रहा। साेमवार को सुबह 9 बजे महावितरण ने ट्रांसफार्मर में सुधार कर बिजली आपूर्ति शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाजपेयी चौक में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से श्रीनगर तथा मालवीय वार्ड क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की जाती है लेकिन विद्युत ट्रांसफार्मर का केबल जल जाने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी। जिससे क्षेत्र में लंबे समय तक अंधेरा रहा। शहरवासियों को यह लग रहा था कि जल्द ही ट्रांसफार्मर की दुरूस्ती कर विद्युत आपूर्ति शुरू होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 29 मई को गोंदिया का अधिकतम तापमान 43.29 डिग्री होने से रात में उमस बढ़ गई थी। इस भीषण गर्मी में क्षेत्रवासियों को पूरी रात घर की छतों पर तथा मकानों के आगे खुले परिसर में गुजारनी पड़ी। इस दौरान गर्मी व मच्छरों ने खासा परेशान किया। 9 घंटे बीतने के बाद सोमवार को सुबह 9 बजे विद्युत आपूर्ति शुरू की गई। बता दें कि दो दिन पूर्व भी ट्रक की टक्कर से विद्युत ट्रांसफार्मर के तार टूटने से श्रीनगर क्षेत्र में रात 11 से तड़के 3 बजे तक अंधेरा छाया रहा था।

Created On :   31 May 2022 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story