बिजली चोरी 65 % और रिकवरी 35 %, अब चेकिंग में जुटा अमला

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बिजली चोरी 65 % और रिकवरी 35 %, अब चेकिंग में जुटा अमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोमिनपुरा इलाके में एसएनडीएल के अनुसार 65% बिजली की चोरी प्रतिदिन की जा रही है। ट्रांसफार्मर के ऊपर जो लोड आ रहा है, उसके अनुसार केवल 35% ही बिल की रिकवरी हो रही है।

इसको देखते हुए एसएनडीएल के अधिकारियों ने 8 टीमें बनाई, जिसमें एक टीम के अंदर 9 लोग हैं। टीम मोमिनपुरा के होटल दुकान व घर के अंदर अपनी सारी व्यवस्था के साथ चेकिंग में जुटी हुई है और बिजली की चोरी पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक टीम में हेल्पर, इंजीनियर, टेक्नीशियन व पुलिस का एक जवान तैनात किया गया है। पुलिस के जवान को सुरक्षा के लिए रखा गया है।

 

 

Created On :   13 July 2017 9:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story