प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, 27 समूहों से छिना एमडीएम

By - Safal Upadhyay |10 Feb 2023 11:08 AM GMT
शहडोल प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, 27 समूहों से छिना एमडीएम
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जनपद पंचायत जयसिंहनगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के क्रियान्वयन में भारी अनियमितता पाई गई है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में स्व सहायता समूहों द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा था, लेकिन 27 स्वसहायता समूहों द्वारा भारी अनियमितता बरती गई। जिसके कारण उन पर कार्यवाही करते हुए मध्यान्ह भोजन से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र द्वारा की गई है। खण्ड स्तरीय निगरानी समिति के माध्यम से बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार 27 शालाओं में कार्यरत स्व सहायता समूह को हटाकर शाला प्रबंधन समिति एवं अन्य नवीन स्व सहायता समूहों को एमडीएम संचालन का कार्य दिया गया है।
Created On :   10 Feb 2023 11:08 AM GMT
Next Story