प्रवीण तोगड़िया का मोदी सरकार पर हमला, बोले- मंदिर निर्माण का वादा पूरा करें मोदी

Praveen Togadia said Complete the promise of temple construction
प्रवीण तोगड़िया का मोदी सरकार पर हमला, बोले- मंदिर निर्माण का वादा पूरा करें मोदी
प्रवीण तोगड़िया का मोदी सरकार पर हमला, बोले- मंदिर निर्माण का वादा पूरा करें मोदी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अयोध्या मामले को लेकर विश्व हिंंदू परिषद ने सीधे केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। VHP के कार्याध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगडिया ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर बनाने का वादा BJP ने किया था। प्रधानमंत्री मोदी किसी तरह का बहाना न करके केवल मंदिर बनाने का वादा पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए न्यायालय के निर्णय के इंतजार की बात करना ठीक नहीं है। न्यायालय के निर्णय का इंतजार करेंगे तो मस्जिद बन जायेगी। प्रधानमंत्री मन की बात करने रहते हैं। उन्होंने रामजी के मन की बात भी सुनना चाहिए। हद है कि मंदिर मामले में बार बार पूछने पर भी सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिलता है। रविवार को धंतोली स्थिति VHP कार्यालय में पत्रकार वार्ता में डॉ. तोगडिया बोल रहे थे। उन्होंने रोजगार व किसान कर्जमाफी के मामले पर भी सरकार पर निशाना साधा।

राम को ही रहने को घर नहीं 
डॉ.तोगडिया ने कहा,सब अपने मन की बात करते हैं। मैं भी करता हूं। कभी राम के मन की बात भी सुनें। हम सबके रहने के लिए घर है। पर अयोध्या में राम को ही रहने को घर नहीं है। कहा जाता है कि उच्चतम न्यायालय का निर्णय आने पर राम मंदिर बनायेंगे। यही कहना था तो मंदिर के लिए आंदोलन किया ही क्यों था। 1984 में जब मंदिर आंदोलन साकार हुआ तब न्यायालय में अच्छा सा वकील नियुक्त कर लेते। आंदोलन की क्या आवश्यकता थी। न्यायालय से ही मंदिर बनना है तो लाखों लोगों को कारसेवा के लिए क्यूं बुलाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सरकारें मुद्दे से भटक गई हैं। तोगड़िया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि सरकार मंदिर नहीं बनवाएगी तो हिंदु एकत्रित होकर मंदिर का निर्माण कराएंगे। 

Created On :   25 March 2018 4:27 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story