आगामी माह नागपुर में आयोजित जी-20 बैठक की तैयारी- महा मेट्रो ने कसी कमर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आगामी माह नागपुर में आयोजित जी-20 बैठक की तैयारी महा मेट्रो ने जोर-शोर से शुरू कर दी है। महा मेट्रो द्वारा उज्ज्वल नगर, जय प्रकाश नगर और छत्रपति नगर मेट्रो स्टेशनों पर विभिन्न दृश्यों को साकार किया जा रहा है। साथ ही मेट्रो लाइन के नीचे सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। जी-20 में भाग लेने वाले देशों के प्रतिनिधियों की बैठक नागपुर में होगी। बैठक में 20 देशों के करीब 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसक लिए शहर के विभिन्न सरकारी संगठनों द्वारा तैयारी की जा रही है। महामेट्रो नागपुर ने विभिन्न दृश्यों को साकार करने का काम शुरू कर दिया है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। महाराष्ट्र और विदर्भ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृश्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह दृश्य वर्धा मार्ग पर विमानतल और छत्रपति चौक के बीच तीन मेट्रो स्टेशन पर आने वाले देश-विदेश के आगंतुकों को आकर्षित करेंगे। सबसे पहले एयरपोर्ट साउथ मेट्रो स्टेशन के सामने और शिवनगांव फाटा के पास जी-20 और महा मेट्रो का लोगो लगाया जाएगा। 115 फीट चौड़ी और 20 फीट ऊंची यह कलाकृति सभी के आकर्षण का केंद्र होगी। महा मेट्रो की ओर से उज्ज्वल नगर मेट्रो स्टेशन पर 10 आदिवासी पुरुष और महिलाएं की वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य की कलाकृति साकार की जाएगी।
Created On :   19 Feb 2023 7:07 PM IST