देश को कनेक्टिविटी के माध्यम से समृद्धि की ओर ले जाने की है तैयारी - गडकरी 

Preparation is on to take the country towards prosperity through connectivity - Gadkari
देश को कनेक्टिविटी के माध्यम से समृद्धि की ओर ले जाने की है तैयारी - गडकरी 
लक्ष्य देश को कनेक्टिविटी के माध्यम से समृद्धि की ओर ले जाने की है तैयारी - गडकरी 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार देश के हर कोने में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है। सरकार नए भारत को ‘कनेक्टिविटी के माध्यम से समृद्धि’ के युग की ओर ले जाने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में राष्ट्रीय राजमार्ग -17 के गोवा/कर्नाटक सीमा से कुंडापुर खंड को चार लेन बनाने की परियोजना दिसंबर 2022 तक पूरी हो जाएगी। गडकरी ने ट्वीट करके कहा कि वर्तमान में 173 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है। इस परियोजना पर यातायात खुला है और बकाया काम दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 187 किलोमीटर लंबाई के इस खंड में एक ओर अरब सागर का तट है तो दूसरी ओर पश्चिमी घाट है। इस मनोरम दृश्य के चलते यह योजना बहुत शानदार है और यह पश्चिम और दक्षिण भारत के बीच एक महत्वपूर्ण तटीय राजमार्ग लिंक भी है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस राजमार्ग के विकास ने परियोजना से प्रभावित क्षेत्रों में नए वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए कई गुना अवसरों के साथ आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करने में सहायता की है।

Created On :   4 July 2022 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story