- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- किसान की बेटी अर्चना को राष्ट्रपति...
किसान की बेटी अर्चना को राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत

डिजिटल डेस्क,सतना। भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) पुरस्कार 2020-21 सत्र के लिए सतना जिले की छात्रा अर्चना कुशवाहा का चयन किया गया है। एनएसएस दिवस पर 24 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में मप्र से एक मात्र छात्रा अर्चना को पुरस्कृत किया जाएगा। जिले की नागौद तहसील अंतर्गत अमकुई ग्राम की निवासी अर्चना शहर के डिग्री कॉलेज में हिन्दी साहित्य की छात्रा हैं। इनके पिता रामऔतार कुशवाहा कृषक हैं और मां बेला गृहणी हैं। अर्चना ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में शिक्षा के साथ-साथ स्वैच्छिक सामाजिक सरोकार के कार्यो में विगत 3 वर्षो से सहभागिता निभाने के कारण सतना की बेटी को यह मुकाम हासिल हुआ है।
40 लाख से अधिक प्रतिभागी थे शामिल ---
सतना जिले के लिए यह गौरव की बात है कि एक साधारण किसान परिवार की होनहार बेटी ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और समाज सेवा का संकल्प लेकर देश की प्रथम नागरिक के हाथों सम्मानित की जाएगी। बातचीत के दौरान अर्चना ने बताया कि वह प्रशासनिक सेवा के माध्यम से समाज की सेवा करना चाहती हैं। घर में सबसे बड़ी अर्चना के छोटे भाई अजय कुशवाहा इंदौर में बीएससी की पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं सबसे छोटा भाई विजय गांव के ही स्कूल में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है। अर्चना ने विगत वर्षों में वृक्षारोपण, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर, पर्यावरण जागरूकता एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता कर उत्कृष्ट कार्य किया है।
Created On :   17 Sept 2022 5:20 PM IST












