प्रेस परिषद ने महाराष्ट्र सरकार से पत्रकार शशिकांत की हत्या की रिपोर्ट मांगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने महाराष्ट्र के पत्रकार शशिकांत वारिशे की कथित हत्या की कड़ी निंदा की है और महाराष्ट्र सरकार से इस मामले से जुड़े तथ्य यथाशीघ्र सौंपने को कहा है। इस मामले का स्वत:संज्ञान लेते हुए प्रेस परिषद की अध्यक्ष जस्टिस रंजना देसाई ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक तथा रत्नागिरी जिले के जिला मजिस्ट्रेट को शशिकांत की हत्या से जुड़ी तथ्यात्मक रिपोर्ट शीघ्र सौंपने का निर्देश दिया है।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने भी पत्रकार शशिकांत की हत्या पर गहरी नाराजगी जताते हुए इस मामले की जांच हाई कोर्ट के मौजूदा जज या फिर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार से पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा और आर्थिक मदद देने की मांग भी की है। बता दें कि पत्रकार शशिकांत को रत्नागिरी में एक एसयूवी ने कुचल दिया था, जिसके चलते अगले दिन शशिकांत की मौत हो गई थी। इस हत्या का आरोप एक जमीन कारोबारी पर लगा है।
Created On :   10 Feb 2023 7:45 PM IST