- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना संक्रमण से मौत का नाटक रचकर...
कोरोना संक्रमण से मौत का नाटक रचकर प्रेमिका के साथ भागा इंदौर, पत्नी-बेटी को छोड़ा बेसहारा, पुलिस ने मशक्कत के बाद पकड़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते मौत का नाटक रचकर पत्नी और बेटी को छोड़कर प्रेमिका के साथ इंदौर भागे एक व्यक्ति को पुलिस ने ढूंढ निकाला। आरोपी ने इस तरह का जाल बुना था कि उसकी पत्नी और परिवार के दूसरे सदस्यों को यकीन हो जाए कि उसकी मौत हो चुकी है। लेकिन नई मुंबई की वाशी पुलिस ने उसके इरादों पर पानी फेर दिया। मामले की गुत्थी सुलझाने वाले इंस्पेक्टर संजीव धुमल ने बताया कि तलोजा इलाके में रहने वाला मनीष मिश्रा (28) इसी साल 27 जुलाई को अपने घर से पत्नी को यह बताकर निकला कि वह काम पर जा रहा है। रात साढ़े आठ बजे के करीब उसने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि उसे कोरोना संक्रमण हो गया है वह एक टेस्टिंग लैब के पास है। उसकी तबीयत बहुत खराब है और सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। पत्नी ढाढस बधा रही थी लेकिन मनीष फूट फूटकर रो रहा था। वह बार बार बोल रहा था कि अब वह जिंदा नहीं बचेगा।
बातचीत के बीच ही उसका मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद पत्नी फोन लगाने की कोशिश करती रही लेकिन उसका फोन बंद ही रहा। परिवार वालों खोजबीन की तो उसकी मोटर साइकल वाशी इलाके में सेक्टर 17 में सड़क किनारे मिली। मनीष का कोई पता नहीं चला तो उसके साले सौरव तिवारी ने वाशी पुलिस स्टेशन में गुमशुजगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, आसपास लगे सीसीटीवी के सहारे जांच आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कोरोना संक्रमण का टेस्ट करने वाले सभी लैब से पॉजिटिव पाए गए लोगों के नाम निकाले गए उसमें भी कहीं मनीष का नाम नहीं था। कहीं उसने आत्महत्या तो नहीं कर ली इस आशंका में समुद्रा और खाड़ियों में भी नाव के सहारे तलाश करने की कोशिश की गई।
इस बीच पुलिस को पता चला कि एक महिला और एक शख्स ने उसी इलाके के आसपास से एक कार किराए पर ली थी जिससे वे मध्य प्रदेश की ओर गए थे। इसके बाद पुलिस कार किराए पर देने वाली कंपनी तक पहुंची और जिस शख्स ने उस कार को किराए पर लिया था उसकी जानकारी हासिल की। इस बीच पुलिस को यह भी पता चला कि मनीष के किसी महिला के साथ अनैतिक संबंध भी थे। इसके बाद पुलिस को जल्द ही उसके और उसके प्रेमिका से जुड़ी काफी जानकारी मिल गई। जिसके बाद पुलिस की टीम मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित भवरकुंवा पहुंची जहां आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था। उसे वापस नई मुंबई लाया गया।
Created On :   16 Sept 2020 8:57 PM IST